
Chhattisgarh Rain-Hail Alert: छत्तीसगढ़ में इन दिनों आंधी के साथ बारिश और ओले का (Rain and hail Alert)
दौर चल रहा है. मंगलवार, 15 अप्रैल को रायपुर, रायगढ़, जगदलपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में आंधी के साथ बारिश हुई, जबकि जांजगीर-चांपा के पामगढ़ और बलौदाबाजार के कसडोल में ओले (Hailstorm in Chhattisgarh) गिरे. वहीं बारिश के चलते लोगों को गर्मी और हीटवेव से राहत मिली है. छत्तीसगढ़ में मौसम में अचानक बदलाव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और साइक्लोन सर्कुलेशन की वजह हुआ है.
छत्तीसगढ़ के 20 जिलों में आज होगी बारिश!
मौसम विभाग ने 3 दिनों तक आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है. राजधानी रायपुर सहित 20 जिलों में आज बूंदाबांदी के आसार हैं. कई जिलों में बादल भी छाए रहेंगे. इस दौरान आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी 16 अप्रैल को सरगुजा, बलरामपुर और जशपुर में गरज-चमक के साथ बिजली गिर सकती है. इसके अलावा बिलासपुर संभाग के कोरबा जिले में आज हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.
40 डिग्री तक पहुंचा राजनांदगांव का तापमान
छत्तीसगढ़ का सबसे गर्म राजनांदगांव रहा. यहां का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. हालांकि इन इलाकों में आंधी के साथ बारिश हुई, लेकिन इसके बावजूद तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहा.
छत्तीसगढ़ के इन जिलों में हुई बारिश
मंगलवार को रायपुर में शाम 4 बजे तेज आंधी चली. इसके साथ ही बारिश भी हुई, जिसके चलते तापमान में बदलाव दिखा. बता दें कि छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में छोटेडोंगर में 20 मिलीमीटर, तोकापाल और अमलीपदर में 10 मिली मीटर बारिश हुई.
ये भी पढ़े: DC vs RR: दिल्ली और राजस्थान के बीच मुकाबला, यहां जानें पिच रिपोर्ट और हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
ये भी पढ़े: Weather Update: MP में हीट वेव के साथ बारिश के आसार, कहीं लू तो कहीं बूंदाबूंदी, IMD ने जारी किया अलर्ट