विज्ञापन

DC vs RR: दिल्‍ली और राजस्‍थान के बीच मुकाबला, यहां जानें पिच रिपोर्ट और हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

Delhi Capitals and Rajasthan Royals Pitch Report: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 32वां मैच बुधवार, 16 अप्रैल 2025 को दिल्‍ली कैपिटल्‍स और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच खेला जाएगा. ऐसे में रोमांचक मुकाबले से पहले यहां जानते हैं पिच रिपोर्ट, दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग XI

DC vs RR: दिल्‍ली और राजस्‍थान के बीच मुकाबला, यहां जानें पिच रिपोर्ट और हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
RR vs DC: दिल्‍ली कैपिटल्‍स और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच 16 अप्रैल को खेला जाएगा IPL 2025 का 32वां मुकाबला.

IPL 2025, Delhi Capitals and Rajasthan Royals Preview, Playing 11: आईपीएल के 18वें सीजन का 32वां मुकाबला बुधवार, 16 अप्रैल को दिल्‍ली कैपिटल्‍स (Delhi Capitals) और राजस्‍थान रॉयल्‍स (Rajasthan Royals) के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला दिल्‍ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम में होगा. दिल्ली कैपिटल्स को अपने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं राजस्थान भी अपना पिछला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हारकर इस मैच में खेलने उतरेगी. ऐसे में यहां जानते हैं कि अरुण जेटली स्‍टेडियम की पिच रिपोर्ट, मौसम रिपोर्ट, दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग XI.

दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन अब तक 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से DC ने 4 में जीत दर्ज की है और टीम 8 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर हैं. वहीं राजस्थान रॉयल्स अब तक 6 मैच खेले हैं, जिसमें से 2 मैच जीते हैं और वो पॉइंट्स टेबल में 4 अंकों के साथ आठवें नंबर पर मौजूद हैं.

कहां खेला जाएगा आईपीएल का 32वां मैच? (DC vs RR Match)

दिल्‍ली कैपिटल्‍स और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच यह मैच बुधवार को दिल्‍ली (Delhi) के अरुण जेटली स्‍टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेला जाएगा. यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं टॉस शाम 7:00 बजे होगा. 

अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (Arun Jaitley Stadium Pitch Report)

अरुण जेटली स्टेडियम की पिच की बात करें तो यह बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार होती है. यहां गेंदबाजों को काफी संघर्ष करना पड़ता है. वहीं स्‍टेडियम की बाउंड्री छोटी है, जिसके चलते खूब चौके-छक्के लगते हैं. इस पिच पर आईपीएल मैच के दौरान 200+ स्‍कोर देखने को मिल रहे हैं. बता दें कि यहां इस सीजन का पिछला मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच खेला गया था, जिसमें मुंबई इंडियंस ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 205 रन बनाए थे.

क्या कहते हैं अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच के आंकड़े (Arun Jaitley Stadium Records)

अरुण जेटली स्टेडियम की पिच पर अब तक आईपीएल के कुल 91 मैच खेले गए हैं, जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 44 मैच में जीत दर्ज की है, जबकि दूसरी पारी यानी रन का पीछा करने वाली टीम 46 मुकाबले अपने नाम किए हैं.

दिल्‍ली और राजस्‍थान के बीच हेड टू हेड (DC vs RR Head to Head)

आईपीएल में अब तक दिल्‍ली कैपिटल्‍स और राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम कुल 29 बार आमने-सामने आई है, जिसमें DC ने 14 मैच अपने नाम किए हैं, जबकि राजस्‍थान रॉयल्‍स 15 मुकाबले में जीत दर्ज की है.

दिल्‍ली और राजस्‍थान के बीच मैच कहां देखें? (DC vs RR Live streaming)

16 अप्रैल को दिल्‍ली कैपिटल्‍स और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच मुकाबले का ब्रॉडकास्ट Star Sports Network पर देख सकते हैं. इसके अलावा JioHotstar app पर इस मैच को लाइव देख सकते हैं.

दिल्ली और राजस्थान की संभावित प्लेइंग XI (DC vs RR Playing XI)

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्‍लेइंग 11: अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), फाफ डू प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, आशुतोष शर्मा, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा,

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्‍लेइंग 11: संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, नितीश राणा, रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, फजलहक फारूकी/वानिंदु हसरंगा,संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे.

दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम (DC vs RR Team)

दिल्ली कैपिटल्स की टीम: अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आशुतोष शर्मा, मोहित शर्मा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, समीर रिजवी, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, करुण नायर, दुष्मंथा चमीरा, फाफ डु प्लेसिस, टी नटराजन, दर्शन नालकांडे, डोनोवन फरेरा, त्रिपुराना विजय,अजय जादव मंडल, मनवंत कुमार एल, माधव तिवारी.

राजस्थान रॉयल्स की टीम: संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, शिम्रोन हेटमायर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे, युद्धवीर सिंह चरक, कुमार कार्तिकेय, कुणाल सिंह राठौड़, आकाश मधवाल, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा, वैभव सूर्यवंशी.

ये भी पढ़े: सिंगल हैंडेड सिक्स और चौके पर चौके... 11 गेंद में पलटा मैच, ऐसे MS धोनी-दूबे ने तोड़ा CSK की हार का चक्रव्यूह

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close