
Adani Vidya Mandir Ambikapur: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के अंबिकापुर में स्थित अदाणी विद्या मंदिर, साल्ही में 5 सितंबर 2025 को शिक्षक दिवस (Teachers' Day 2025) के अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया. इस आयोजन का उद्देश्य शिक्षक समुदाय को शिक्षा में उनके योगदान के लिए उन्हें सम्मानित करना था. कार्यक्रम का आयोजन अदाणी फाउंडेशन टीम ने किया, जिसमें स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में भाग लिया. इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ी नृत्य, आधुनिक नृत्य और समूह गान प्रस्तुत किया गया.

अदाणी विद्या मंदिर में शिक्षक दिवस पर खास आयोजन
शिक्षकों का खास सम्मान
इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सम्मान समारोह रहा, जिसमें 40 सरकारी विद्यालयों, अदाणी विद्या मंदिर और ‘उत्थान' परियोजना से जुड़े 120 से अधिक शिक्षकों को उनके समर्पण और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में योगदान के लिए स्मृति चिन्ह और उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया. ‘उत्थान' परियोजना के अंतर्गत कार्यरत स्नातक शिक्षक, आदिवासी विद्यार्थियों को पुनरावृत्ति कक्षाएं और जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा की तैयारी में सहयोग किया जा रहा है.
मौजूद रहे ये अतिथि
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में नरेंद्र अंबास्त, प्राचार्य, उच्च माध्यमिक विद्यालय डांडगांव; भारत सिंह, प्रधानाध्यापक, सरकारी मिडिल स्कूल बासेन; शोभित दास, प्रधानाध्यापक, मिडिल स्कूल चकेरी और अदाणी विद्या मंदिर के प्राचार्य आशिष पांडे उपस्थित रहे. उन्होंने अपने संबोधन में अदाणी फाउंडेशन द्वारा शिक्षा क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना की और बताया कि इन प्रयासों से ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यार्थियों की शैक्षणिक उपलब्धियों में उल्लेखनीय सुधार हुआ है.

अदाणी विद्या मंदिर, अंबिकापुर में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन
ये भी पढ़ें :- Water Crisis: एयर वाल्ब लीकेज से प्यास बुझाने को मजबूर 300 परिवार, पाइपलाइन से नहीं आता पानी
शिक्षा के क्षेत्र में अदाणी समूह का खास योगदान
आरआरवीयूएनएल की सीएसआर इकाई अदाणी फाउंडेशन द्वारा क्षेत्र में ढांचागत विकास की श्रृंखला में खदान के पास के 14 गांवों की बड़ी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सरकारी स्कूलों में मरम्मत और बाला पेंटिंग, अतिरिक्त कक्षाओं एवं पक्के शौचालयों का निर्माण, गांव में सड़क निर्माण एवं यात्री प्रतीक्षालयों की मरम्मत और सौंदर्यीकरण जैसे कार्य किए गए हैं. साथ ही, पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए 16.60 लाख रुपये से अधिक पेड़, खनन की हुई जमीन में रोपित किए गए हैं.
ये भी पढ़ें :- Police Action: धार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 20 लाख के इनामी 8 लुटेरों के पास से 11 लाख रुपये से अधिक का मशरूका जब्त
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)