विज्ञापन

आग की लपटों से भभक रहा एशिया का ग्रीन बेल्ट! भालू, लोमड़ी, हिरण और अन्य जीव खतरे में, ये है कारण 

CG News: छत्तीसगढ़  के मरवाही वनमंडल में ग्रामीण आग लगा रहे हैं.इसकी वजह से वन्य जीव-जंतुओं का जीवन खतरे में पड़ गया है. 

आग की लपटों से भभक रहा एशिया का ग्रीन बेल्ट! भालू, लोमड़ी, हिरण और अन्य जीव खतरे में, ये है कारण 

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ का मरवाही का जंगल आग से भभक रहा है. इस आगजनी की वजह से भालू, लोमड़ी, हिरण और अन्य जीव खतरे में पड़ गए हैं. जंगलों में यह आग प्राकृतिक नहीं बल्कि स्थानीय वनवासियों द्वारा लगाई जा रही है. ऐसे में इस पर रोक लगाने के लिए वन विभाग का भी सिर दर्द काफी बढ़ गया है. 

इन जगहों में आगजनी की घटनाएं 

एशिया का ग्रीन बेल्ट कहा जाने वाला मरवाही वन मंडल के जंगल में इन दिनों आग लगी हुई है. यहां बीते कुछ दिनों से अलग-अलग वन वृत्त में आग की घटनाएं सामने आ रही हैं. 2 दिन पहले चूआबहरा के लरकेनी निमधा के पहाड़ी जंगल में भीषण आग लगी थी, वहीं देर रात दानीकुंडी वन वृत्त के मगुरदा के मैदानी जंगल में भी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.

 ग्रामीण महुआ और तेंदूपत्ता जैसे वन उत्पादों के दोहन के लिए चोरी-छिपे जंगल में आग लगा देते हैं ताकि महुआ जल्दी पककर गिर जाए और तेंदू के नए कोपलें निकल सकें.

हालांकि, इस प्रक्रिया में पूरा जंगल जल उठता है, जिससे न केवल पर्यावरण को नुकसान हो रहा है, बल्कि वन्य जीव भी संकट में आ गए हैं.वन विभाग अपने सीमित संसाधनों के बीच आग बुझाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन आग लगातार एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में फैलती जा रही है, जिससे वन कर्मी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. जंगलों में भीषण आग के कारण बड़े-बड़े वृक्ष नष्ट हो रहे हैं और जंगली जानवरों जैसे भालू, लोमड़ी, हिरण आदि के लिए भीषण संकट उत्पन्न हो गया है.

ये भी पढ़ें नक्सलियों से संबंध! वन विभाग के दो अस्थायी मजदूरों पर लगा UAPA, मंडला में पुलिस ने किया था गिरफ्तार

नाकाम हो रही सारी कोशिशें

वन विभाग द्वारा आग पर काबू पाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है, लेकिन जब तक ग्रामीणों द्वारा जंगलों में आग लगाने की प्रवृत्ति पर रोक नहीं लगती, तब तक यह समस्या बनी रहेगी. प्रशासन और वन विभाग को मिलकर इस गंभीर समस्या का स्थायी समाधान निकालने की जरूरत है ताकि एशिया के इस महत्वपूर्ण ग्रीन बेल्ट को बचाया जा सके.

ये भी पढ़ें TI Death: होली की ड्यूटी कर रहे टीआई की मौत, दबंग अफसरों में होती थी संजय की गिनती

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close