विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2024

रोजी रोटी कमाने तमिलनाडु जा रहे चार युवकों को बदमाशों ने पकड़ा, 80 हजार रुपए लेकर किया रिहा

बदमाशों ने युवकों के परिजनों को फोनकर एक-एक युवक को छोड़ने के लिए 20-20 हजार रुपए की मांग की. पैसे नहीं देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई. बदमाशों की धमकी से डरे चारों युवकों के परिजनों ने किसी तरह पैसों का इंतजाम किया और बंधक बनाए गए एक युवक के बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए.

रोजी रोटी कमाने तमिलनाडु जा रहे चार युवकों को बदमाशों ने पकड़ा, 80 हजार रुपए लेकर किया रिहा
बदमाशों ने जशपुर के चार युवकों को किया अगवा

Jashpur News: छत्तीसगढ़ के जशपुर (Jashpur) जिले से काम करने तमिलनाडु (Tamilnadu) गए 4 आदिवासी युवकों से मारपीट कर उन्हें बंधक बनाकर उनके परिजनों से 80,000 रुपए की मांग करने का मामला सामने आया है. दरअसल, जशपुर के सिटोंगा गांव से 4 युवक काम करने के उद्देश्य से तमिलनाडु जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही विजयवाड़ा के पास कुछ बदमाशों ने उन्हें रोककर बंधक बना लिया.

यह भी पढ़ें : बिना शिक्षक कैसे पढ़ें बच्चे? तंग होकर छात्रों ने स्कूल में जड़ा ताला, DEO की समझाश के बाद खुला गेट

एक-एक युवक को छोड़ने के लिए मांगे 20-20 हजार रुपए

बदमाशों ने युवकों के परिजनों को फोनकर एक-एक युवक को छोड़ने के लिए 20-20 हजार रुपए की मांग की. पैसे नहीं देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई. बदमाशों की धमकी से डरे चारों युवकों के परिजनों ने किसी तरह पैसों का इंतजाम किया और बंधक बनाए गए एक युवक के बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए.

यह भी पढ़ें : इससे अच्छा तो मजदूरी है...! बजट में बड़े-बड़े वादे लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 3 महीने से नहीं मिली सैलरी

मोबाइल छीनकर बदमाशों ने छोड़ा

पैसे मिलने के बाद सभी 4 युवकों के मोबाइल फोन छीनकर बदमाशों ने उन्हें छोड़ दिया. इस पूरे मामले की शिकायत चारों युवकों के परिजनों ने कोतवाली थाने में की है. पुलिस ने इस पूरे मामले में बताया कि सभी चारों युवक वापस अपने घर लौट रहे हैं. उनके आने के बाद उनके बयान लिए जाएंगे जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
PM मोदी इस दिन देंगे छत्तीसगढ़ को बड़ी सौगात, मंत्री श्याम बिहारी ने कहा ये होंगे लाभ
रोजी रोटी कमाने तमिलनाडु जा रहे चार युवकों को बदमाशों ने पकड़ा, 80 हजार रुपए लेकर किया रिहा
Inside story of the biggest encounter with Naxalites in Chhattisgarh in Abujhmad
Next Article
नक्सलियों की 'अबूझ राजधानी' में सबसे बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक: ग्राउंड जीरो आपको चौंका देगा
Close