विज्ञापन

कांग्रेस नेताओं को पूर्व CG मंत्री ने बताया 'मक्खी और मच्छर', बोले-  'खुजली भी होती है तो वो कोर्ट चले जाते हैं'

Called Congress Leader Mosquitoes: पांच बार के विधायक चुने गए छ्त्तीसगढ़ बीजेपी नेता अजय चंद्राकर ने छ्त्तीसगढ़ सरकार में 14 मंत्रियों के खिलाफ दायर कांग्रेस की याचिका पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को जब खुजली होती है, तो कोर्ट चली जाती है. कांग्रेसी चाय पीने के लिए भी कोर्ट में याचिका दायर कर देते हैं. 

कांग्रेस नेताओं को पूर्व CG मंत्री ने बताया 'मक्खी और मच्छर', बोले-  'खुजली भी होती है तो वो कोर्ट चले जाते हैं'
FORMER CHHATTISGARH MINISTER,AJAY CHANDRAKAR CALLED CONGRESS LEADERS FLIES AND MOSQUITOES

Called Congress Leader Flies: पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार में मंत्री रहे बीजेपी नेता अजय चंद्राकर ने शुक्रवार को कांग्रेस पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने कांग्रेस नेताओं की तुलना मच्छर और मक्खी करते हुए कहा कि कांग्रेसी नेता लाइम लाइट मे ंरहने के लिए बेवजह कोर्ट केस करते रहते हैं. बता दें, मंत्रिमंडल में 14 मंत्रियों की नियुक्ति के खिलाफ कांग्रेस की याचिका गुरुवार को खारिज हो गई थी, जिस पर पूर्व मंत्री देते हुए कहा कि कांग्रेस का कोई स्टैंड नही हैं.

पांच बार के विधायक चुने गए छ्त्तीसगढ़ बीजेपी नेता अजय चंद्राकर ने छ्त्तीसगढ़ सरकार में 14 मंत्रियों के खिलाफ दायर कांग्रेस की याचिका पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को जब खुजली होती है, तो कोर्ट चली जाती है. कांग्रेसी चाय पीने के लिए भी कोर्ट में याचिका दायर कर देते हैं. 

ये भी पढ़ें-अब हाईकोर्ट पर हमलावर हुए बड़बोले IAS संतोष वर्मा, बोले- 'SC-ST बच्चों को सिविल जज नहीं बनने दे रहे माननीय'

छत्तीसगढ़ सरकार में 14वें मंत्री की नियुक्ति को लेकर कांग्रेस ने दायर की थी याचिका

गौरतलब है छत्तीसगढ़ सरकार में 14वें मंत्री की नियुक्ति को लेकर चल रहे विवाद के बीच कांग्रेस द्वारा दायर की गई याचिका को माननीय कोर्ट ने गुरुवार को खारिज कर दिया है. कोर्ट ने  कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला द्वारा दायर को-वारंटो याचिका (Co-Warranto Petition writ) को यह कहते हुए सुनने से इनकार कर दिया कि मामले में पहले से ही एक जनहित याचिका लंबित है, इसलिए नया हस्तक्षेप केवल PIL (Public Interest Litigation) के रूप में ही संभव है.

हाई कोर्ट द्वारा कांग्रेस की याचिका खारिज करने पर पूर्व मंत्री ने ली चुटकी

कांग्रेस के चाल-चरित्र पर टिप्पणी करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार में पूर्व मंत्री रहे अजय चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस को विषय की गंभीरता से मतलब नहीं है. उसका कोई स्टैंड नहीं है, वो कभी भी कोर्ट जा सकती है. उन्होंने आगे कहा, कांग्रेसी चाय पीने के लिए याचिका दायर कर देते हैं. उन्होंने चुटकी लेते हुए आगे कहा कि कांग्रेसी लाइम लाइट में रहना चाहते हैं इसलिए याचिकाएं दायर करते हैं कि चलो इसी बहाने कोर्ट में चाय पी आते हैं.

ये भी पढ़ें-Criminal Parade: 'अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है' हिस्ट्रीशीटर गुनगुना रहा था, पुलिस मुस्कुरा रही थी...

पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने टीएमसी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी पर भी पलटवार किया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को दुशासन बताने पर पलटवार करते हुए ममता बनर्जी को उन्होंने बंगाल के लिए तड़का और सुरसा बताते हुए कहा कि उनका वध अब निश्चित है.

ये भी पढ़ें-Parole Prisoners: परोल पर छूटे कैदी हुए फरार, 9 दिनों में ग्वालियर सेंट्रल जेल से छूटे 5 कैदी हैं लापता  

मुख्यमंत्री समेत कुल 15 फीसदी सदस्यों को ही मंत्री बनाने का है नियम 

दरअसल, 90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा में मुख्यमंत्री समेत कुल 15 फीसदी यानी 13 सदस्यों को ही मंत्रिमंडल में शामिल करने का विधान है, लेकिन छत्तीसगढ़ की मौजूदा मंत्रिमंडल में कुल 14 मंत्री बनाए गए है, जिसके विरोध में कांग्रेस नेता सुशील शुक्ला द्वारा को-वारंटो याचिका हाईकोर्ट में दायर किया गया था, जिसे गुरुवार को कोर्ट ने खारिज कर दिया. छत्तीसगढ़ में सरकार 15 फीसदी के हिसाब से मुख्यमंत्री समेत केवल 13.5 मंत्री ही बना सकती है. 

छत्तीसगढ़ में सत्तासीन साय सरकार में 14 मंत्रियों ने लिया है शपथ

 उल्लेखनीय है 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा में सत्तासीन बीजेपी सरकार में मुख्यमंत्री समेत कुल 14 मंत्री बनाए गए हैं. माना जा रहा है इसी को आधार बनाकर छत्तीसगढ़ में सत्तासीन विष्णुदेव साय सरकार में भी 14 मंत्रियों ने शपथ लिया है. नियम का हवाला देते हुए एक जनहित याचिका हाईकोर्ट में पहले दायर की गई थी, जिसकी सुनवाई कोर्ट में चल रही है, लेकिन कांग्रेस ने हाईकोर्ट में को-वारंटो याचिका डाला था, जिसे गुरुवार को हाई कोर्ट सुनने से इनकार कर दिया. 

ये भी पढ़ें-पकड़ा गया लुटेरा दूल्हा, पैसा ही नहीं, अस्मत भी लूट लेता था, अब तक मेट्रोमोनियल साइट से कर चुका है 4 शादी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close