छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की मोहन नगर पुलिस एक ऐसा 55 साल का बुजुर्ग पकड़ा है, जो बहुत शातिर है. उसने मैट्रिमोनियल साइट से कई महिलाओं से संपर्क किया और फंसाकर उनके करीब आ गया. इनमें से उसने 4 महिलाओं से झूठी शादी तक रचा ली थी. वह शादी करने के बाद महिलाओं से पैसे लेकर गायब हो जाता. आखिर में वह तब पकड़ में आया जब, वह दुर्ग की एक महिला शिक्षिका से संपर्क में आया. उसने उससे 45 लाख रुपये तक ले लिए और पीड़िता ने इसमें से 32 लाख की रकम लोन लेकर बुजुर्ग को दी थी. आरोपी उसकी पूरी रकम लेकर गायब हो गया.
आरोपी बुजुर्ग बीरेन कुमार सोलंकी (55) है, जो गुजरात के वलसाड जिले का रहने वाला है. उसने दुर्ग की एक 50 वर्षीय महिला शिक्षिका को शादी और लिव-इन रिलेशनशिप के नाम पर फंसा लिया और उससे 45 लाख रुपये की ठगी कर ली.
2019 में ऐसे शुरू हुआ सिलसिला
यह सिलसिला साल 2019 में शुरू हुआ, जब पीड़िता ने एक मैट्रिमोनियल साइट पर बीरेन की प्रोफाइल देखी और संपर्क किया. बीरेन ने खुद को अविवाहित बताया, शादी का वादा किया और कहा कि शादी तक लिव-इन रिलेशनशिप में रह लें. महिला इसके लिए तैयार हो गई.
करीब 4 साल तक लिव-इन में रहे
2019 से 2023 तक दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहे. बीरेन कभी दुर्ग आता तो महिला के साथ पति-पत्नी की तरह रहता और कभी महिला अहमदाबाद जाकर उसके साथ होटल में ठहरती. दोनों खुद को पति-पत्नी बताते थे. कोविड-19 के कारण शादी टलती रही.
होटल में शादी रचाकर लौट गया गुजरात और फिर...
साल 2023 में बीरेन दुर्ग आया और एक होटल में दोनों ने विधिवत शादी कर ली. शादी के बाद वह कुछ दिन महिला के साथ रहा और फिर गुजरात वापस चला गया, लेकिन शादी के सिर्फ दो महीने बाद यानी जून 2023 में ही बीरेन ने एक दूसरी महिला से शादी कर ली और IVF से जुड़वां बच्चे भी पैदा कर लिए, जिसकी पीड़िता को बिल्कुल भनक तक नहीं थी.
आरोपी के हैं बड़े बच्चे
जांच में खुलासा हुआ कि बीरेन पहले से शादीशुदा है और उसके 35, 27 तथा 25 साल के तीन बड़े बच्चे हैं. उसने पीड़िता से झूठ बोला था कि पहली पत्नी से तलाक हो चुका है.
फिर ठगता रहा पैसे
इन वर्षों में बीरेन ने घर का लोन, आर्थिक तंगी और अन्य बहाने बनाकर महिला से बार-बार पैसे ऐंठे. महिला ने बैंक से लोन लेकर, अपना सोना बेचकर कुल 32 लाख रुपये उसे दिए, जिनकी किस्तें वह आज भी चुका रही है.
12 लाख रुपये और जेवर लेकर भागा
वर्ष 2024 में जब बीरेन आखिरी बार दुर्ग आया तो महिला के घर से 12 लाख रुपये नकद और जेवर चोरी करके गुजरात भाग गया. इस तरह कुल ठगी की राशि करीब 44 लाख रुपये हो गई.
जब महिला ने पैसे वापस मांगे तो बीरेन गाली-गलौज करने लगा और बाद में खुलेआम कह दिया कि उसने नई शादी कर ली है, जुड़वां बच्चे हैं और “जो करना है कर लो”.
खुद को उच्च अधिकारी बताकर ठगता था पैसे
पुलिस जांच में पता चला है कि बीरेन सोलंकी अब तक चार महिलाओं को इसी तरह शादी और प्यार का झांसा देकर ठग चुका है. वह अलग-अलग मैट्रिमोनियल साइट्स पर खुद को बड़ी कंपनी का उच्च अधिकारी बताता था और महिलाओं को भावनात्मक रूप से ब्लैकमेल करके पैसे लेता था. जैसे ही महिलाएं पैसे वापस मांगतीं, वह फोन बंद कर देता था.