
Chhattisgarh Politics: ''सरपंच संघ का अपमान नहीं सहेंगे... नहीं सहेंगे! विधायक अजय चंद्राकर मुर्दाबाद... मुर्दाबाद!'' छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnudev Sai) की सभा के दौरान एक महिला ने अचानक इस तरह से नारेबाजी की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह मामला छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के मगरलोड विकासखंड के ग्राम करेलीबेड़ी का है. नारे लगाने वाली महिला सरपंच संघ की अध्यक्ष हैं.
दरअसल, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज 23 सितंबर को धमतरी जिले के मगरलोड विकासखंड के ग्राम करेलीबेड़ी के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ के 51 महतारी सदन भवनों का फीता काटकर लोकार्पण किया. करेलीबेड़ी में मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित किया. सभा के समापन पर कुरूद विधायक अजय चंद्राकर की मौजूदगी में राखी साहू, जो कि सरपंच संघ अध्यक्ष और ग्राम खिसोरा की निवासी हैं, ने विधायक के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.
महिला सरपंच संघ अध्यक्ष साहू का आरोप है कि उन्होंने कई ग्रामीणों को इकट्ठा कर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में भीड़ जुटाई, वाहनों की व्यवस्था की और कार्यक्रम के सफल संचालन में मदद की. इसके बावजूद स्वागत सूची से उनका नाम काट दिया गया, जिससे वे नाराज होकर विधायक के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाने लगीं.
यह भी पढ़ें- Mahtari Sadan Yojana: ऐसा है महिला केन्द्रित विकास का मॉडल; CM साय ने 51 महतारी सदनों का किया लोकार्पण
स्थानीय पुलिस और प्रशासन की सक्रिय मध्यस्थता के बाद माहौल को शांत कराया गया. वहीं, राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि उपेक्षा और असंतोष बड़े पैमाने पर राजनीतिक संकट का रूप ले सकता है, जिसे नजरअंदाज करना भविष्य में महंगा पड़ सकता है. जनसंपर्क और लोकसभा कार्यक्रमों में छोटे नेताओं और सक्रिय कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज करना किसी भी सरकार के लिए चुनौतीपूर्ण स्थिति पैदा कर सकता है.
यह भी पढ़ें- 'नक्सलियों के 20 में से 9 पोलित ब्यूरो और CCM किए जा चुके हैं न्यूट्रलाइज, खूंकारों का जल्द हो जाएगा सफाया'!