विज्ञापन

Chhattisgarh को मिलने वाली है बड़ी सौगात, इस जगह पर NRDA ने दिया फार्मास्युटिकल पार्क के लिए 142 एकड़ जमीन, जानें-क्या होगा खास

Chhattisgarh Pharmaceutical Park: साय सरकार ने प्रदेशवासियों के लिए नए साल में बड़ी खुशखबरी की तैयारी कर ली है. छत्तीसगढ़ के पहले फार्मास्युटिकल पार्क  के लिए विभाग ने 142 एकड़ जमीन दे दिया है. आइए आपको बताते हैं ये पार्क कहां बनाया जाएगा और इसमें खास क्या होगा.

Chhattisgarh को मिलने वाली है बड़ी सौगात, इस जगह पर NRDA ने दिया फार्मास्युटिकल पार्क के लिए 142 एकड़ जमीन, जानें-क्या होगा खास
छत्तीसगढ़ के पहले फार्मास्युटिकल पार्क को लेकर सामने आई बड़ी खबर

New Raipur Pharmaceutical Park: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) कुछ ही दिनों में सेंट्रल इंडिया का नया फार्मास्युटिकल हब (Pharmaceutical Hub) बनने जा रहा है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Dev Sai) ने इसके लिए मंजूरी दे दी है. फार्मास्युटिकल पार्क से नए अनुसंधान, विकास और अंतर्राष्ट्रीय निवेश में वृद्धि के लिए नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण (NRDA) द्वारा सेक्टर 22 ग्राम तूता में छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम (CSIDC) को फार्मास्युटिकल पार्क की स्थापना के लिए 141.84 एकड़ भूमि आबंटित की गई है. इस पार्क के विकास को राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए अहम माना जा रहा है.

'रोजगार के नए आयाम'

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि इस परियोजना से घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय निवेश में वृद्धि होने के साथ ही फार्मास्युटिकल क्षेत्र में हेल्दी कॉम्पटिशन को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही, स्थानीय युवाओं को रोजगार प्राप्त होने के साथ ही छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी. फार्मास्युटिकल पार्क की स्थापना से घरेलू एवं वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य सेवा उत्पादों की बढ़ती मांग को हम आसानी से पूरा कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के माध्यम से राज्य के 77 लाख 20 हजार परिवारों को 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज मिल रहा है, जिसे आने वाले समय में 10 लाख रुपये तक किए जाने का लक्ष्य है. 

नवा रायपुर में लगने वाले फार्मास्युटिकल ईकाईयों को साय सरकार 12 साल तक बिजली शुल्क में छुट, स्टाम्प शुल्क से छुट, पंजीयन शुल्क एवं नवीन विद्युत कनेक्शन पर देय शुल्क में 50% की प्रतिपूर्ति सहित अन्य कई रियायतें दिए जाने का प्रावधान करेगी.

ये भी पढ़ें :- Guna Borewell Case: 16 घंटे बाद बोरबेल से निकाला गया मासूम, ऐसे हुआ 'रेस्क्यू ऑपरेशन'

इस लिए नवा रायपुर का फार्मास्युटिकल पार्क होगा खास

छत्तीसगढ़ सरकार के वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने बताया कि फार्मास्युटिकल पार्क में आयुष उत्पादों में विशेषज्ञता वाली फार्मास्युटिकल इकाइयों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. यह पार्क फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स और एक कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (सीईटीपी) सहित आधुनिक बुनियादी ढांचे से लैस होगा. अनुसंधान और विकास केंद्र और परीक्षण प्रयोगशाला जैसी आवश्यक सेवाएं भी इसमें शामिल रहेंगी. 

ये भी पढ़ें :- Kumbh 2025: 13 या 14 जनवरी... कब से शुरू होगा महाकुंभ, यहां जानिए शाही स्नान की सही तारीख

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close