Chhattisgarh Nikay Election: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए जोरों पर प्रचार चल रहा है. वोटर्स के बीच प्रत्याशी और नेता अलग अंदाज में दिखाई दे रहे हैं.एक ऐसा ही वीडियो वित्त मंत्री ओपी चौधरी का भी वायरल हो रहा है. जिसमें वे खुद चाय बनाकर लोगों को देते हुए दिखाई दे रहे हैं.
प्रत्याशी की चाय दुकान में पहुंचे
दरअसल वित्त मंत्री ओपी चौधरी रायगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा की ओर से महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान के लिए प्रचार कर रहे हैं. वे यहां लोगों के बीच पहुंच रहे हैं. सोमवार की सुबह वे महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान की चाय दुकान में पहुंच गए. यहां उन्होंने खुद चाय बनाई और मौजूद लोगों को पिलाई.
वित्त मंत्री ने बनाई अदरक वाली स्पेशल चाय, लोगों को पिलाकर मांगा आशीर्वाद
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) February 3, 2025
पूरी खबर : https://t.co/qIM5HFbMMX#ChhattisgarhNews pic.twitter.com/ZCEQwP06uD
ये भी पढ़ें आखिरी नक्सली का सरेंडर और नक्सल मुक्त हो गया देश का ये राज्य, अब छत्तीसगढ़ की बारी
पहले भी दिखा है ऐसा अंदाज
ये पहली बार नहीं है जब वित्त मंत्री लोगों के बीच में इस अंदाज में दिखाई दिए हैं. इससे पहले भी वे आमजनों के बीच ऐसे ही दिखाई दिए हैं. कलेक्टर रहते वक्त भी कुछ इसी तरह वे लोगों के बीच होते थे. इस युवा नेता का ऐसा अंदाज लोगों को काफी पसंद भी आता है. रायगढ़ वित्त मंत्री का विधानसभा क्षेत्र है. ऐसे में अपने इलाके में वे चुनाव प्रचार की कमान भी संभाले हुए हैं. उन्होंने कहा कि रायगढ़ में ट्रिपल इंजन की सरकार विकास करेगी.
ये भी पढ़ें DGP अशोक जुनेजा का कार्यकाल समाप्त, इस सीनियर IPS अफसर को मिल सकता है प्रभार, जानें यहां
ये भी पढ़ें छाॅलीवुड फिल्म स्टार और BJP के नेता राजेश अवस्थी का निधन, आज रायपुर में होगा अंतिम संस्कार