Film Star Rajesh Awasthi passed away: छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर है. छाॅलीवुड के फिल्म स्टार और BJP के नेता राजेश अवस्थी का निधन हो गया है. रविवार की देर रात को उन्होंने अंतिम सांस ली. हार्ट अटैक आने के कारण उनकी मौत हुई है. इस खबर के बाद छॉलीवुड और भाजपा में शोक की लहर है.
बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता राजेश अवस्थी नगरीय निकाय चुनाव का प्रचार करने के लिए गरियाबंद गए हुए थे. वहां रविवार की रात को उन्हें हार्ट अटैक आ गया. वे महज 42 साल के थे. आज सोमवार को रायपुर के श्मशाम घाट में अंतिम संस्कार होगा. उनके निधन का खबर जैसे ही पता चली प्रदेश भाजपा और छॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई. सीएम विष्णु देव साय, मंत्री सहित अन्य नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है.
ये भी पढ़ें आखिरी नक्सली का सरेंडर और नक्सल मुक्त हो गया देश का ये राज्य, अब छत्तीसगढ़ की बारी
कई सुपरहिट फिल्में दी हैं
छत्तीसगढ़ी भाषा में उन्होंने टूरा चायवाला, मायारु बाबू, मया 2, माया दे दे माया ले ले, परशुराम, किरिया जैसी कई छत्तीसगढ़ी फिल्म और एल्बम में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके थे. इसके अलावा राजेश अवस्थी की एक वेब सीरीज जिसका नाम अनारकी है.जिसमें बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं ने काम किया था और राजेश अवस्थी भी मुख्य भूमिका में रहे हैं. एक एंथॉलॉजी फिल्म लंतरानी में भी उन्होंने अपना किरदार निभाया था. वे बीजेपी में भी सक्रिय थे.बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की भी अगुवाई कर चुके हैं.