विज्ञापन

कंबोडिया और दुबई के साइबर सेंटरों को देता था फर्जी सिम, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

Rajnandgaon Crime News: राजनांदगांव का एक युवक दुबई और कंबोडिया में फर्जी सिम बेचता था, जिससे वहां से साइबर सेंटर वाले डिजिटल अरेस्ट करते थे. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

कंबोडिया और दुबई के साइबर सेंटरों को देता था फर्जी सिम, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार
राजनांदगांव में फर्जी सिम सप्लाई करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार

Scam Crime News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के राजनांदगांव (Rajnandgaon) शहर के बसंतपुर थाना पुलिस ने कंबोडिया और दुबई स्थित साइबर फ्रॉड सेंटरों को डिजिटल अरेस्ट के लिए फर्जी सिम उपलब्ध कराने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, आरोपी द्वारा फर्जी सिम उपलब्ध कराया जाता था. इन डिजिटल अरेस्ट के इंटरनेशनल गिरोह के एक साइबर ठग को नागपुर से पुलिस ने गिरफ्तार किया है और कार्रवाई की जा रही है.

ऐसे मिली पुलिस को जानकारी

बसंतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रार्थी को व्हाट्सएप यूजर द्वारा खुद को फर्जी तरीके से ईडी का अधिकारी बताते हुए पीड़िता के बैंक खाते का उपयोग मनी लांड्रिंग के लिए होना बताते हुए गिरफ्तारी व कस्टडी से बचने के लिए डिजिटल अरेस्ट के लिए लगातार वीडियो कॉल से बने रहने का दबाव बनाया जा रहा था और वीडियो कॉल के दौरान पीड़िता से 25 लाख रुपये डिपॉजिट करा लिए गए. इस मामले की जांच बसंतपुर थाना पुलिस कर रही थी. पुलिस ने इस पूरे मामले में कंबोडिया और दुबई स्थित साइबर फ्रॉड सेंटरों को डिजिटल अरेस्ट के लिए फर्जी सिम उपलब्ध कराने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें :- किसानों को खाद बांटकर लौट रहे समिति प्रबंधक पर हमला, लुटेरों ने लूटे 55 हजार नगदी, कागजात और कई चीजें

खास मिशन के तहत कार्रवाई

मिशन साइबर सुरक्षा के तहत पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया है. डिजिटल अरेस्ट के इंटरनेशनल गिरोह के एक साइबर ठग को नागपुर से साइबर सेल और बसंतपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के द्वारा फर्जी तरीके से मोबाइल सिम एक्टिवेट कर साइबर धोखाधड़ी के लिए कंबोडिया और दुबई स्थित कॉल सेंटर में सिम सप्लाई किया जाता है. आरोपी गुणवंत राम राव नागपुर महाराष्ट्र निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें :- अर्चना के बाद लापता हुई निकिता पंजाब में मिली, 10 दिन से ढूंढ रहे थे घरवाले; श्रद्धा तिवारी की अब भी तलाश

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close