विज्ञापन

किसानों को खाद बांटकर लौट रहे समिति प्रबंधक पर हमला, लुटेरों ने लूटे 55 हजार नगदी, कागजात और कई चीजें

Datia Loot Case: दतिया में एक समिति प्रबंधक को लुटेरों ने लूट लिया. उनके पास से 55 हजार रुपये कैश, जरूरी कागजात और पीओएस मशीन भी लूट लिए. आइए आपको पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

किसानों को खाद बांटकर लौट रहे समिति प्रबंधक पर हमला, लुटेरों ने लूटे 55 हजार नगदी, कागजात और कई चीजें
दतिया में समिति प्रबंधक पर बदमाशों ने किया हमला

Datia Crime Case: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दतिया के जिगना थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां के हथलई गांव से खाद की बोरी बांट कर लौट रहे सहकारी समिति प्रबंधक जसवंत सिंह परिहार को हथियारबंद बदमाशों ने जमकर पीटा. इसके बाद बदमाशों ने समिति प्रबंधक को लूटा और बैग में रखें रिकॉर्ड और 55 हजार की नगदी से भरा बैग और पीओएस मशीन लूट ले गए. बदमाश तीन की संख्या में बताए गए हैं. इन्होंने समिति प्रबंधक की बाइक के आगे अपनी गाड़ी लगा दी थी. जानकारी मिलने पर जिगना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में शामिल बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, जिले की सेवा सहकारी समितियों पर खाद वितरण का काम चल रहा था. सेवा सहकारी समिति हतलई समिति पर खाद वितरण का कार्य चल रहा था. समिति प्रबंधक जसवंत सिंह परिहार खाद बांटकर दिनभर का रुपया, पीओएस मशीन ओर जरूरी दस्तावेज लेकर बाइक से दतिया अपने घर वापस जा रहे थे. जैसे ही हतलई और सलैया के बीच पहुंचे, तभी बाइक सवार तीन बदमाश ने गाड़ी लगाकर इन्हें पकड़ लिया.

ये भी पढ़ें :- सिंधिया के गढ़ में राजनीतिक घमासान, नगर पालिका अध्यक्ष को हटाना चाहते हैं भाजपा के ही पार्षद

आरोपियों की हो रही तलाश

आरोपियों ने मारपीट कर प्रबंधक को घायल कर दिया और बैग लूट कर भाग गए. जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी रचना माहौर, एसडीओपी विनायक शुक्ला मौके पर पहुंचे. प्राथमिक जांच के बाद एफआईआर दर्ज की गई है और तलाश शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें :- अर्चना के बाद लापता हुई निकिता पंजाब में मिली, 10 दिन से ढूंढ रहे थे घरवाले; श्रद्धा तिवारी की अब भी तलाश

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close