विज्ञापन

हूबहू असली जैसे छापते थे नोट ! फरार होकर पुलिस को खूब घुमाया, अब गए जेल

Fake Note Scam : आरोपी मंगलू मालाकार के बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस ने उसके ससुराल में छापेमारी की. वहां से उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की गई जिसमें मंगलू ने बताया कि उसने एक HP Ink Tank 316 कलर प्रिंटर का इस्तेमाल करके नकली नोट प्रिंट किया था.

हूबहू असली जैसे छापते थे नोट ! फरार होकर पुलिस को खूब घुमाया, अब गए जेल
हूबहू असली जैसे छापते थे नोट ! फरार होकर पुलिस को खूब घुमाया, अब गए जेल

Chhattisgarh News : जशपुर (Jashpur) जिले की पुलिस ने नकली नोट के कारोबार में शामिल दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मंगलू मालाकार और सुधन यादव के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों के पास से नकली नोट छापने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एक कलर प्रिंटर और एक बाइक भी जब्त की है. जशपुर के एसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी नकली नोट के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे थे. इस मामले में पहले भी तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जिनके पास से कुल 75,000 रुपये के जाली नोट बरामद हुए थे. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सुधन यादव से पूछताछ की जिसमें पता चला कि वह अपने बाइक से अन्य आरोपी अर्जून राम को बैठाकर मंगलू से नकली नोट लेने के लिए जा रहा था.

मोटरसाइकिल भी की गई जब्त

सुधन ने बताया कि 75,000 रुपये के नकली नोटों का सौदा संपत कुमार टोप्पा और ललित त्रिपाठी के साथ तय करने के लिए वह कार में जा रहा था तभी पुलिस ने घेराबंदी की और वह भाग निकला. सुधन ने यह भी बताया कि उसने बातचीत के दौरान इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन और सिम को गांव के तालाब में फेंक दिया था. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल  मोटरसाइकिल भी जब्त की है.

पूछताछ में आरोपी ने उगला सच

मंगलू मालाकार के बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस ने उसके ससुराल कोड़ासीया गांव में छापेमारी की. वहां से उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की गई जिसके दौरान मंगलू ने बताया कि उसने एक HP Ink Tank 316 कलर प्रिंटर का इस्तेमाल करके नकली नोट प्रिंट किया था.

यह भी पढ़ें : 

सड़क पर 'अश्लील' कपड़े पहनकर निकली युवती, वीडियो वायरल होते ही FIR

पुलिस ने जनता को दी हिदायत

पूछताछ के दौरान, मंगलू ने इस अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. दोनों आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिलने पर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस प्रशासन ने जनता को चेतावनी दी है कि वे नकली नोटों जैसे अपराध के प्रति सतर्क रहें और किसी भी तरह संदिग्ध गतिविधि की खबर मिलती तुरंत पुलिस को दें.

यह भी पढ़ें : 

मक्के के खेत में हुई हलचल तो जाकर लोगों ने देखा, सीन देख सबके उड़ गए होश

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
Sharad Purnima 2024: शरद पूर्णिमा पर क्यों है खीर का महत्व? मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए क्या करें?
हूबहू असली जैसे छापते थे नोट ! फरार होकर पुलिस को खूब घुमाया, अब गए जेल
Surajpur News Surajpur murder accused Kuldeep Sahu arrested
Next Article
Surajpur News: सूरजपुर हत्याकांड का आरोपी कुलदीप साहू गिरफ्तार, थाना छावनी में तब्दील
Close