विज्ञापन

प्रतिबंधित कफ सिरप तस्कर चचेरे भाईयों ने ट्रैफिक पुलिस को कुचलने की कोशिश की, ऐसे बची ट्रैफिक पुलिस की जान

Cough Syrup: करीब 35 नग प्रतिबंधित कप सिरप ग्लेनकॉप-टी (Glankof-T) लेकर पाटन की ओर भाग रहे चचेरे भाईयों पर ट्रैफिक पुलिस को शक हुआ तो दोनों को रोकने की कोशिश की, लेकिन रुकने की बजाय कार सवार ट्रैफिक पुलिस के जवान के ऊपर कार चढ़ाकर मारने की कोशिश की.

प्रतिबंधित कफ सिरप तस्कर चचेरे भाईयों ने ट्रैफिक पुलिस को कुचलने की कोशिश की, ऐसे बची ट्रैफिक पुलिस की जान
COUSIN BROTHER ARRESTED FOR CARRYING BANNED COUGH SYRUP WHO ATTEMPT TO CRASH TRAFFIC POLICEMEN, DURG, CG

Banned Cough Syrup: दुर्ग जिले में पुलिस ने गुरुवार को प्रतिबंधित कप सिरप बेचने के आरोप में दो चचेरे भाईयों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों प्रतिबंधित कप सिरफ खरीदकर बेचने जा रहे थे. ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें रोका तो उन्होंने ट्रैफिक पुलिस जवान को कुचलने की कोशिश की, जिससेकरीब 50 मीटर बोनट से घिसटकर जवान को अपनी जान बचानी पड़ी. 

करीब 35 नग प्रतिबंधित कप सिरप ग्लेनकॉप-टी (Glankof-T) लेकर पाटन की ओर भाग रहे चचेरे भाईयों पर ट्रैफिक पुलिस को शक हुआ तो दोनों को रोकने की कोशिश की, लेकिन रुकने की बजाय कार सवार ट्रैफिक पुलिस के जवान के ऊपर कार चढ़ाकर मारने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें-परीक्षा टालने के लिए दो स्टूडेंट्स ने फैला दी प्रिंसिपल की मौत की झूठी खबर, इंटरनेट पर वायरल हुआ फेक डेथ लेटर

चचेरे भाई इंजीनियर ऋषभ वर्मा और डिजाइनर नीरज वर्मा भेजे गए जेल

मामला पुरानी भिलाई थाने का है, जहां यातायात पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी करने वाले दोनों चचेरे भाइयों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की पहचान क्रमशः इंजीनियर ऋषभ वर्मा और डिजाइनर नीरज वर्मा के रूप में हुई है, दोनों रायपुर के हैं.

प्रतिबंधित कफ सिरप खरीदकर पाटन क्षेत्र में बेचने जा रहे थे दोनों भाई

रिपोर्ट के मुताबिक संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार दोनों आरोपी जिले कचरौदा इलाके से प्रतिबंधित कफ सिरप खरीदकर पाटन क्षेत्र में बेचने जा रहे थे. रास्ते में सिरसा गेट के पास यातायात पुलिस आरक्षक टिकेंद्र मंडावी को उन पर संदेह हुआ. तो उन्हें गाड़ी रोकने का संकेत दिया, लेकिन रुकने के बजाय कार में सवार आरोपियों ने जवान को कुचलने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें-Viral Video: 12 महीने से बकाया था वेतन, गुस्साए कर्मचारी ने ब्लॉक मेडिकल अफसर पर तान दी पिस्तौल

प्रतिबंधित कप सिरप के साथ पकड़े गए चचेरे भाईयों ने पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो 230 रुपए में एक बोतल खरीदकर 300 रुपए में बेचने की योजना बना रहे थे. इस कार्यवाही में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-कॉलेज की छात्राएं बदल रही थी कपड़े, छुपकर छात्र रोशनदान से वीडियो बनाने लगे, एबीवीपी कार्यकर्ता निकले आरोपी

कार सवार चचेरे भाईयों ने ट्रैफिक पुलिसर कार चढ़ाने की कोशिश की

ट्रैफिक पुलिस जवान के मुताबिक जब कार सवार चचेरे भाईयों ने उसके ऊपर कार चढ़ाने की कोशिश की तो ख़ुद को बचाते हुए उसने आरोपियों की कार के बोनट को पकड़ लिया, लेकिन गाड़ी रोकने के बजाय  आरोपियों ने कार को आगे बढ़ा दिया, जिसे करीब 50 मीटर तक जवान गाड़ी घिसटना पड़ा. हालांकि फिर आरोपी भाग निकले.

फरार चचेरे भाईयों को पुलिस ने घेराबंदी कर देवबलौदा से गिरफ्तार किया

सूचना मिलते ही ट्रैफिक और भिलाई-3 पुलिस ने तत्काल घेराबंदी की और देवबलौदा में दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी बुधवार को चरोदा क्षेत्र में एक ‘बाबा' नामक युवक से कफ सिरप खरीदकर पाटन में बेचने जा रहे थे. जांच के दौरान दोनों के पास से 25 नग प्रतिबंधित ‘Glankof-T' सिरप जब्त किया गया.

ये भी पढ़ें-भू-माफियाओं ने हड़प ली प्रदेश की अरबों की जमीन, बना दिए पेट्रोल पंप, शोरूम और मल्टीस्टोरी, अब चलेगा बुलडोजर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close