विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2025

मनीष ट्रैव्हल्स की यात्री बस में अचानक लगी आग, मचा हड़कंप 

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में मनीष ट्रैव्हल्स की एक यात्री बस में आग लग गई है.

मनीष ट्रैव्हल्स की यात्री बस में अचानक लगी आग, मचा हड़कंप 

Bus Catches Fire :  छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक बड़ी खबर है. यहां मनीष ट्रैव्हल्स की यात्री बस में अचानक आग लग गई. इसकी वजह से हड़कंप मच गया. घटना जेवरा सिरसा थाना क्षेत्र के चिखली की है.

पूरी तरह जल गई बस

दरअसल दुर्ग के चिखली में गैरेज के सामने कई सारी वाहनें खड़ी हुई थी. गैरेज के सामने खड़ी मनीष ट्रैव्हल्स की बस में अचानक आग लग गई. आग ने बस को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में बस पूरी तरह जल गई. ये देखते ही हड़कंप मच गया. लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन और आपदा प्रबंधन की टीम को दी. टीम तुरंत पहुंची.

घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है और आग पर काबू पा लिया. दमकल कर्मियों ने पानी व फोम का इस्तेमाल कर आग को फैलने से रोका, जिससे आसपास की अन्य बसें और गैरेज सुरक्षित रहे.

कारणों का पता लगा रही है पुलिस 

इधर बस में आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग लगने के कारणों का पुलिस पता कर रही है. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है. 

ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ से महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को UP बॉर्डर पर रोका, लगा जाम, वापस भेजे जा रहे लोग

ये भी पढ़ें सिक्सर मारने के चक्कर में लुढ़क गए पूर्व मंत्री रामखेलावन पटेल, Video Viral

ये भी पढ़ें महाकुंभ भगदड़: ग्वालियर क़े युवक की भी मौत, एक बुजुर्ग महिला लापता  

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close