
Dhamtari News: शराबी शिक्षकों का मामला आए दिन सामने आता रहता है. इसी का एक ताजा मामला छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के मगरलोड ब्लॉक से सामने आया है. यहां के सरकारी प्राथमिक स्कूल, करेली छोटी स्कूल से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक शिक्षक नशे में धूत होकर स्कूल में बैठे हुए नजर आ रहा हैं. यही नहीं, शिक्षक के हौसले इतने बुलंद है कि उसे किसी का खौफ नहीं है. वो खुद अपने मुंह से कहता हुआ नजर आ रहा है कि इस हरकत के लिए उसे ज्यादा से ज्यादा निलंबित किया जाएगा. लेकिन, घर पर बैठकर भी आधी तनख्वाह तो लेता रहूंगा. स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों ने भी शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

बच्चों ने शिक्षक के खिलाफ की शिकायत
घमंड में नजर आया सरकारी शिक्षक
नशे की हालत में शिक्षक यह कहते हुए नजर आ रहा है कि शराब पीकर स्कूल आने से ज्यादा से ज्यादा उसे निलंबित ही किया जाएगा. इससे ज्यादा क्या किया जा सकता है और मैं अपने घर पर ही बैठा रहूंगा. शिक्षक कहता है कि उसे आधा तनख्वाह तो जरूर मिलेगा. शिक्षक नशे में धूत होकर कई तरह की बातें भी करते हुए नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें :- Vegetable Prices: 80 रुपये टमाटर और 100 रुपये किलो भिंडी... जानें- क्यों आसमान छूने लगी हरी सब्जियों के दाम
विद्यार्थियों ने की शिकायत
इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का कहना है कि ये शिक्षक नशे में धूत होकर जबरदस्ती बच्चों को मारता-पिटता भी है. शराब के नशे में आए दिन ये स्कूल आते हैं और बच्चों को ठीक तरह से पढ़ाते भी नहीं है.
ये भी पढ़ें :- Trains Late: मॉनसून ने धीमी की ट्रेनों की रफ्तार, रेल गाड़ियों के 3-8 घंटे तक लेट होने से यात्रियों की बढ़ी परेशानी