विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2025

Vegetable Prices: 80 रुपये टमाटर और 100 रुपये किलो भिंडी... जानें- क्यों आसमान छूने लगी हरी सब्जियों के दाम

Vegetable Prices in MP: हरी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. देवास जिले में हरी सब्जियों का औसत रेट 100 से 120 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है. इसके कारण आम लोगों को बहुत परेशानी हो रही है.

Vegetable Prices: 80 रुपये टमाटर और 100 रुपये किलो भिंडी... जानें- क्यों आसमान छूने लगी हरी सब्जियों के दाम
देवास में हरी सब्जियों के दाम 100 रुपये प्रति किलो के पार

Vegetable Prices in Dewas: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के देवास में हो रही रिमझिम बारिश के कारण हरी सब्जियां बाजारों में नहीं आ रही हैं. इस कारण सब्जियों के भाव बहुत बढ़ गए हैं. आम आदमी सब्जी खरीद तो रहा है, लेकिन भाव सुनकर खरीदारी कम कर रहा है. हरा धनिया करीब 120 रुपये किलो, टमाटर 80 रुपये से 100 रुपये किलो, गिलकी 100 रुपये किलो, भिंडी 100 से 120 रुपये प्रति किलो और हरी मिर्ची करीब 120 रुपये किलो बिक रही है.

महंगे सब्जी से लोगों को परेशानी

हरी सब्जियों के बढ़े हुए रेट पर महिलाओं का कहना है कि पहले 100 रुपये में सारी सब्जी आ जाती थी. अब 500 रुपये में भी सारी सब्जियां नहीं आ पा रही हैं. क्या करें, सब्जी लेना तो पड़ेगा. थोड़ी-थोड़ी खरीद कर काम चला रहे हैं. हरी सब्जियां बच्चों के टिफिन में रोज लगती हैं. भिंडी, टमाटर, आलू, हरा धनिया, हरी मिर्च यह सब्जियां तो रोज ही उपयोग में आती हैं.

ये भी पढ़ें :- Police Action: रीवा पुलिस ने जांच के दौरान जब्त किया 90 लाख रुपये से ज्यादा का माल, नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

व्यापारियों ने बताया कारण

हरी सब्जी बेजने वाले व्यापारियों का कहना है कि खेतों में बारिश होने से पानी आ गया है. मंडी में सब्जी नहीं आ रही है. इस कारण सब्जी के रेट बढ़ रहे हैं. सब्जियों का उत्पादन कम हो गया है, इसलिए मंडी में सब्जी कम आ रही है.

ये भी पढ़ें :- Trains Late: मॉनसून ने धीमी की ट्रेनों की रफ्तार, रेल गाड़ियों के 3-8 घंटे तक लेट होने से यात्रियों की बढ़ी परेशानी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close