
Blackout on Diwali: दीपावली का त्यौहार हर घर में रोशनी और खुशियों की बहार लाता है, लेकिन इस बार गरियाबंद के 400 गांवों में सब कुछ अचानक अंधेरे में डूब गया. सुबह 10 बजे के आसपास, देवभोग-अमलीपदर तहसील क्षेत्र में बिजली अचानक चली गई और लोगों की दिवाली की तैयारियां धरी की धरी रह गईं. घरों में पकवान बनाने से लेकर पूजा की तैयारी तक सब प्रभावित हुआ.
पेड़ ने तोड़ा 33 KV लाइन
जानकारी के अनुसार, बुड़गेलटप्पा के पास मुख्य 33 KV विद्युत लाइन पर एक बड़ा पेड़ गिर गया. इसके चलते हाईटेंशन तार टूट गए और पूरे इलाके में बिजली गुल हो गई. त्यौहार के दिन इस घटना ने स्थानीय लोगों को हैरान कर दिया और इलाके में तुरंत अंधेरा फैल गया.
गुस्साए लोग, रुक गई तैयारियां
बिजली जाने से लोगों का काम पूरी तरह ठप हो गया. घरों में मिक्सी, पानी की मोटर और लाइट सब बंद हो गई. इस बड़ी बाधा ने लोगों के धैर्य का इम्तहान ले लिया. नाराज ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ सवाल उठाए और उनकी व्यवस्था पर खुलकर गुस्सा जताया. लोगों का गुस्सा देख विभाग हरकत में आया और सुधार काम किया.
ये भी पढ़ें- MP Cough Syrup Case: 'जहर के सौदागर' को भेजा जेल! एमपी में 20 से ज्यादा मासूमों की हुई मौत
विभाग की फुर्ती और राहत
घटना के बाद विद्युत विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और मरम्मत का काम शुरू किया. कर्मचारियों ने बड़ी मेहनत के बाद लगभग दो घंटे में बिजली बहाल कर दी. इसके बाद ही ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और दिवाली की खुशियां वापस लौटीं. विभाग अब पूरी तरह से लाइन को दुरुस्त करने में जुटा हुआ है.
ये भी पढ़ें- दीपों के त्योहार में अंधेरे का एहसास! भिंड में एक परिवार के 10 सदस्य हैं जन्मजात दृष्टिहीन