
MP Cough Syrup Case: मध्य प्रदेश में जहरीले कफ सिरप से 20 से ज्यादा मासूमों की मौत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. इस दर्दनाक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी दवा कंपनी के मालिक को गिरफ्तार कर अब जेल भेज दिया है. कोर्ट के आदेश के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है, जबकि मामले की जांच अभी भी जारी है.
मुख्य आरोपी रंगनाथन गोविंदन जेल में
छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत के लिए जिम्मेदार 'सीरीज एंड फर्म' दवा कंपनी के मालिक रंगनाथन गोविंदन को परासिया सिविल कोर्ट में पेश किया गया. रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट ने उसे जिला जेल भेजने का आदेश दिया. इससे पहले पुलिस ने उसे तमिलनाडु से गिरफ्तार किया था.
कफ सिरप के कारण किडनी फेल
पुलिस अधीक्षक अजय पांडे ने बताया कि जहरीले कफ सिरप से कई बच्चों की किडनी फेल हुई और उनकी मौत हो गई. इस गंभीर मामले की तह तक जाने के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) बनाया गया जिसने आरोपी को तमिलनाडु से पकड़कर छिंदवाड़ा लाया.
दोबारा तमिलनाडु ले जाया गया था आरोपी
10 अक्टूबर को कोर्ट से रिमांड मिलने के बाद SIT आरोपी को जांच के लिए दोबारा तमिलनाडु लेकर गई थी. सूत्रों के अनुसार, वहां पर फैक्ट्री और दवा से जुड़े कई अहम सबूत जुटाए गए हैं, जिनकी जांच अभी भी जारी है.
ये भी पढ़ें- ट्रैक्टर हादसे में दबे 4 लोग, तभी ‘देवदूत' बनकर आए युवक कांग्रेस अध्यक्ष और डॉक्टर भाई; CPR देकर बचाई जान
जरूरत पड़ी तो फिर से रिमांड पर लेंगे
पुलिस ने साफ किया है कि यह जांच अभी खत्म नहीं हुई है. अगर पूछताछ के दौरान और नए तथ्य सामने आते हैं, तो आरोपी को दोबारा रिमांड पर लिया जा सकता है. फिलहाल, सबसे बड़ी राहत यही है कि इस ‘जहर के सौदागर' को जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़े- मिलावटी मावे का गढ़ बना भिंड का मेहगांव! कारोबारी ने बताई नकली मावा की पूरी कहानी