विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2025

बस्तर में शव दफनाने को लेकर 2 पक्षों के बीच विवाद, 11 लोग घायल, 7 आरोपी गिरफ्तार

Controversy In Bastar : बस्तर से बड़ी खबर है. दो पक्षों के बीच शव दफनाने को लेकर जमकर विवाद हुआ है, करीब 11 लोग घायल हुए हैं. 

बस्तर में शव दफनाने को लेकर 2 पक्षों के बीच विवाद, 11 लोग घायल, 7 आरोपी गिरफ्तार

CG NEWS:  छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के बेलर गांव में एक धर्मांतरित महिला के शव दफनाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. इस घटना में 11 लोग घायल हो गए और 21 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें से 7 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. 

जानकारी के अनुसार, मृतक महिला के परिजन उसके शव को पड़ोसी गांव बेलर में अपने निजी जमीन में दफनाना चाहते थे. वे शव लेकर गांव भी पहुंच गए थे. लेकिन, यहां आदिवासी समाज के सदस्यों ने इस पर आपत्ति जताई. इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. 

7 गिरफ्तार

घटना में 11 लोग घायल हो गए. पुलिस ने 21 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है, जिसमें से 7 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. 

गांव में तनाव 

गांव में तनाव की स्थिति है और पुलिस मौके पर तैनात है. इस मामले की सूचना पुलिस को मिली इसके बाद आनन-फानन में पुलिस फोर्स गांव पहुंची. गांव को छावनी के रूप में तब्दील कर दिया गया. 

ये भी पढ़ें-  27 क्रांतिकारियों की फांसी का गवाह है नीमच का ये पेड़, यहीं से भरी गई थी आजादी की पहली हुंकार

ये भी पढ़ें- पद्मश्री वैद्यनाथ सहित 6 लोगों को नक्सलियों ने दी जान से मारने की धमकी,लिखा- BJP के दलालों को मार भगाओ, जांच शुरू

इस खबर को अपडेट किया जा रहा है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close