IPS Officer Bastar SP Shalabh Sinha Viral Video Rimjhim gire Sawan: छत्तीसगढ़ के एक युवा आईपीएस अफसर ने अपनी आवाज का जलवा बिखेर दिया. जगदलपुर के दलपत सागर में आयोजित ओपन स्टेज में बस्तर जिले के SP शलभ सिन्हा (IPS) ने 'रिमझिम गिरे सावन' गाना गाया तो यहां घूमने आए लोग रुक गए और उनके गाने को सुन जोरदार तालियां बजाईं. SP की गहरी और सधी हुई आवाज ने माहौल को एकदम फिल्मी बना दिया.जिसका वीडियो अब सामने आया है.
छत्तीसगढ़ के बस्तर में आयोजित ओपन स्टेज कार्यक्रम के दौरान SP शलभ सिन्हा ने मशहूर गीत 'रिमझिम गिरे सावन' गाकर माहौल को खुशनुमा बना दिया. वहां मौजूद दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं.#Chhattisgarh pic.twitter.com/g8Tyxn992f
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) November 14, 2025
दरअसल जगदलपुर में दलपत सागर में ओपन स्टेज कार्यक्रम होते रहता है. यहां पहुंचने वाला कोई भी व्यक्ति अपनी प्रतिभा दिखाने मंच पर उतर सकता है. बस्तर जिले के SP शलभ सिन्हा भी अपने परिवार के साथ दलपत सागर की सैर करने गए थे. इस बीच वे भी ओपन स्टेज पर उतर गए. हाथों में माइक थामा और गाना गाने लगे.
जिले के SP को गाना गाते देख इधर-उधर घूमते लोग भी एक जगह इकट्ठा हो गए. कुछ दर्शकों ने अपना फोन निकाला और SP के गाना गाते हुए की वीडियो बना ली. अब यह वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है. SP ने अमर गीत ‘रिमझिम गिरे सावन' गाकर यहां मौजूद दर्शकों का दिल जीत लिया।
इंजीनियर से बने SP, अब संभाल रहे जिले की कमान
दरअसल, SP शलभ कुमार सिन्हा 2014 बैच के IPS हैं. वे मूलतः छ्त्तीसगढ़ के जशपुर जिले के ही रहने वाले हैं. उन्होंने इंजीनियरिंग मैकेनिकल ब्रांच की डिग्री भी हासिल की है. कुछ समय तक नौकरी की। जिसके बाद नौकरी छोड़कर UPSC की तैयारी में जुटे. सफल हुए और IPS बने. वे बस्तर संभाग के कांकेर , सुकमा जैसे नक्सल प्रभावित इलाकों में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. पिछले लगभग डेढ़ साल से बस्तर जिले के SP हैं. कांकेर और सुकमा जिले में उन्होंने नक्सल मोर्चे पर बेहतर काम किया है. अंदरूनी इलाकों में सड़क निर्माण से लेकर सुरक्षाबलों के दर्जनों कैंप खोले हैं.
1979 में रिलीज हुई थी फिल्म मंजिल
1979 में अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'मंजिल' रिलीज हुई थी. ये उस समय की हिट फिल्मों में से एक थी. इस फिल्म में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर किशोर कुमार ने 'रिमझिम गिरे सावन सुलग-सुलग जाए मन' को अपनी आवाज दी थी.
ये भी पढ़ें तो क्या सरेंडर कर देंगे नक्सली हिड़मा और देवा? ऐसा हो गया तो बस्तर से नक्सलियों का अंत तय