
धमतरी जिला अब जैसे धूल का अड्डा बनता जा रहा है. इस जिले की सड़कें तो पहले से खराब थी, लेकिन अब यहां की सड़कों पर धूल का अंबार दिखता है. पूरे शहर में बस धूल ही धूल नजर आ रही है. धमतरी में बड़े- बड़े वाहनों के कारण सड़क काफी खराब हो गई है.
अवैध खनन भी है जिम्मेदारइन वाहनों में रात को आने-जाने वाले अवैध खनन के वाहनों की संख्या काफी है. इन बड़े-बड़े वाहनों में काफी ज्यादा मात्रा में अवैध खनन से लाई गई रेत और मिट्टी होती है, जिससे सड़कों पर आए दिन नए गड्ढे हो रहे हैं. इन गड्ढों को भरने के लिए सरकार जो रेत या सीमेंट का इस्तेमाल कर रही है, उससे गड्ढों की सही से मरम्मत तो नहीं हो पा रही है, उल्टा यही रेत और सीमेंट निकल कर धमतरी में धूल की समस्या पैदा कर रही है.

धमतरी के लोग परेशान है सड़कों पर उड़ती धूल से, सड़क पर वाहन गुजरने के बाद यहां सिर्फ धूल ही धूल नजर आती है
सड़कों की हालत है चिंताजनकएक तो धमतरी में सड़कों की हालत पहले से ही खस्ताहाल है ऊपर से इतनी बड़े-बड़े ओवरलोड वाहन जब इन सड़कों से गुजरते हैं तो सड़क केवल कहने को ही सड़क रह जाती है असल में तो सड़क धूल का गुबार बन जाती है. इस धूल भरी सड़कों से यूं तो सभी को ही परेशानी है लेकिन बड़े वाहनों के पीछे चलने वाले छोटे वाहनों के चालकों की हालत तो बहुत ही बदतर हो जाती है, घर पहुंचते-पहुंचते ये वाहन चालक धूल का गुब्बारा ही नजर आने लगते हैं
ये भी पढ़े : बिलासपुर : फर्जी सांसद प्रतिनिधि ने झांसा देकर युवती से से ठगे साढ़े 3 लाख
धूल से शहर के दुकानदार भी हैं परेशानइस धूल से सड़क के आस-पास के दुकानदारों को भी काफी परेशानी हो रही है. उनके सामानों पर धूल जमने से उनका सामान ग्राहकों को पुराना नजर आता है. नए सामान को ग्राहक पुराना बताकर बिना खरीदे ही चले जाते हैं. दुकानदारों के साथ आम लोगों को भी जुकाम, इंफेक्शन होने की समस्या हो रही है. सरकार इस मामले में कुछ भी नहीं कर रही है.