विज्ञापन

'मोर गांव मोर पानी'... प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों ने शुरू की जल संरक्षण की मुहिम, जिले में 10000 सोखता गड्ढे का निर्माण

More Village More Water Campaign: बलौदा बाजार में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के हितग्राहियों ने 'मोर गांव मोर पानी' अभियान से प्रेरित होकर अपने नवनिर्मित भवन में सोखता गड्ढे का निर्माण किया. जिले में अब तक लगभग 10 हजार सोखता गड्ढे का निर्माण हो चुका है.

'मोर गांव मोर पानी'... प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों ने शुरू की जल संरक्षण की मुहिम, जिले में 10000 सोखता गड्ढे का निर्माण

Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana: बलौदा बाजार जिले में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के हितग्राहियों ने जल संरक्षण और ग्राउंड वाटर को बढ़ाने के लिए एक नई सोच को साकार कर रहे हैं. आवास निर्माण के बाद अब हर मकान में भूमिगत जल रिचार्ज के लिए वाटर हार्वेस्टिंग के लिए सोखता गड्ढा बनाया जा रहा है.

बलौदा बाजार में चलाया गया 'मोर गांव मोर पानी' अभियान

दरअसल, इस बार गर्मी में जल संकट से पूरा जिला परेशान रहा. भूमिगत जल नीचे चले जाने से भूमिगत जल उपयोग के लिए लगाए गए हैंडपंप सहित सभी उपकरण पेयजल की व्यवस्था दे पाने में फेल हो गए. टैंकरों से पानी की सप्लाई करनी पड़ी. इससे मिले सबक से गांव-गांव में पहले नलकूप और हैंडपंप के नजदीक प्रशासन ने 'मोर गांव मोर पानी' अभियान चलाया. इस अभियान की सफलता के बाद लोग जुड़ते चले गए.

10 हजार सोखता गड्ढे का निर्माण

परिणाम यह निकला कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के हितग्राहियों ने इससे प्रेरित होकर अपने नवनिर्मित भवन में सोखता गड्ढे का निर्माण किया. जिले में अब तक लगभग 10 हजार सोखता गड्ढे का निर्माण प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के हितग्राही कर चुके हैं. 

भूमिगत जल स्तर को सुधारने के लिए इतिहासिक पहल

बलौदा बाजार जिले के भूमिगत जल स्तर को सुधारने और जल संकट को दूर करने की दिशा में "मोर गांव मोर पानी" अभियान एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है. बरसात और घरेलू उपयोग का पानी जमीन में समा सके इसके लिए हर व्यक्ति की भागीदारी जरूरी है. इसी क्रम में यह नवाचार गांवों को जल समृद्ध बनाने की दिशा किया जा रहा है. जिसकी मॉनिटरिंग अब शुरू कर दी गई है, जनपद पंचायत सीईओ फकीर चरण पटेल ने गांवों का दौरा कर सोखता गड्ढे के निर्माण के काम को देखा और लोगों को अधिक से अधिक सोखता गड्ढे के निर्माण के लिए प्रेरित किया. 

ये भी पढ़े: Baloda Bazar Private School: शाश्वत लिटिल स्टार सुहेला की मान्यता रद्द, इन स्कूलों से भी जवाब तलब, जानें मामला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close