
Cooker blast in Government Primary School Bhatapara: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में स्कूल में मिड-डे-मिल बनाने के दौरान कुकर ब्लास्ट हो गया. जिससे महिला रसोइया बुरी तरह झुलस गई. घायल महिला का अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं घायल महिला के परिजनों ने मुआवजे की मांग की है. दरअसल, यह घटना ग्राम मडेली के भाटापारा स्थित शासकीय प्राथमिक शाला की है. घायल महिला केसरी यादव मध्यान्ह भोजन में बच्चों के लिए दाल बना रही थीं, इसी दौरान अचानक जोरदार विस्फोट हो गया.
मिड-डे-मिल बनाने के दौरान बड़ा हादसा
धमाके की आवाज सुनते ही शासकीय प्राथमिक शाला में हड़कंप मच गया. आसपास के लोगों और शिक्षकों ने घायल महिला को पहले उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. इस हादसे में महिला का चेहरा और सीना जल गया.
महिला रसोइया बुरी तरह झुलसी
फिलहाल घायल महिला को धमतरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, महिला को बर्न वॉर्ड में रखा गया है.
घायल महिला के परिजनों ने बताया कि यह हादसा प्राथमिक शाला में खाना बनाने के वक्त हुआ. सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंची और घायल महिला को जिला अस्पताल में लाया गया है. परिजनों का कहना है कि महिला का चेहरा और सीना बुरी तरह झुलस गया है. बता दें कि परिजन सरकार से मुआवजा की मांग कर रहे हैं.
धमतरी जिला अस्पताल के डॉक्टर राजेश सूर्यवंशी ने बताया कि महिला 10 से 15 परसेंट झुलस गई है, जिसे इलाज के लिए बर्न वॉर्ड में रखा गया. फिलहाल महिला खतरे से बाहर है.
ये भी पढ़े: Sehore: बेकाबू पिकअप ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, पिता-पुत्र की मौत, पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल