विज्ञापन

पंचायत चुनावों के नतीजों को लेकर डिप्टी सीएम का कांग्रेस पर हमला, कहा- अब वे EVM पर सवाल नहीं उठा सकते

CG Panchayat elections: छत्तीसगढ़ में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है, लगभग 80 फीसदी सीटों पर जीत दर्ज की. उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इस जीत को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन और विकास कार्यों पर जनता की मुहर बताया. वहीं उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोला...

पंचायत चुनावों के नतीजों को लेकर डिप्टी सीएम का कांग्रेस पर हमला, कहा- अब वे EVM पर सवाल नहीं उठा सकते
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

Chhattisgarh Panchayat elections: छत्तीसगढ़ में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी को बड़ी जीत हासिल हुई है. चुनावों परिणाम के बाद बीजेपी और कांग्रेस के बीच लगातार आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा (Vijay Sharma) ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर कहा कि अब कांग्रेस के पास ईवीएम पर सवाल उठाने का बहाना भी नहीं बचा, क्योंकि यह चुनाव बैलेट पेपर से हुए और भाजपा ने लगभग 80 फीसदी सीटों पर जीत दर्ज की. 

उपमुख्यमंत्री शर्मा ने सोमवार को पत्रकारों से चर्चा में बताया कि जिला पंचायत चुनाव में भाजपा के अधिकृत और समर्थित प्रत्याशियों ने 433 में से 319 सीटों पर जीत हासिल की. पहले चरण में 119, दूसरे में 97 और तीसरे चरण में 103 प्रत्याशी विजयी रहे. जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भी भाजपा लगभग 80% सीटों पर जीतेगी. जनपद और ग्राम पंचायतों में भी पार्टी को बड़ी सफलता मिली है.

उन्होंने इस जीत को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन और सवा साल के विकास कार्यों पर जनता की मुहर बताया. शर्मा ने कहा कि सरकार ने भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई, जिसके चलते शराब, कोयला और पीएससी घोटाले में शामिल लोग जेल में हैं. महतारी वंदन, धान खरीदी, बकाया बोनस भुगतान, प्रधानमंत्री आवास और भूमिहीन कृषि मजदूरों को 10,000 रुपये सालाना देने जैसी योजनाओं ने जनता का विश्वास भाजपा में बढ़ाया है.

नक्सल प्रभावित गांवों में पहली बार रिकॉर्ड मतदान हुआ

विजय शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस जीत के बाद और अधिक मेहनत करने की आवश्यकता बताई है ताकि जनता के भरोसे पर खरा उतरा जा सके. उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि पहले मतदान से वंचित धुर नक्सल प्रभावित गांवों में पहली बार रिकॉर्ड मतदान हुआ, जो संविधान की पहुंच और लोकतांत्रिक व्यवस्था की मजबूती को दर्शाता है. भाजपा की इस सफलता पर प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, पंचायत चुनाव प्रभारी सौरभ सिंह और समर्पित कार्यकर्ताओं को बधाई दी गई.

‘कांग्रेस का सफाया हो गया...'

कांग्रेस के दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए शर्मा ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस का सफाया हो गया और जिला पंचायत चुनाव में वे 10,000 से अधिक मतों से पराजित हुए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का दावा तर्कहीन और आधारहीन है, जिसका जवाब जनता ने अपने वोट से दे दिया है. पत्रकार वार्ता में पंचायत चुनाव समिति के प्रभारी सौरभ सिंह और सदस्य अनुराग अग्रवाल भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : Bhopal GIS 2025: टूरिज्म समिट में पंकज त्रिपाठी सहित बड़ी हस्तियों की शिरकत, पर्यटन में निवेश के खुलेंगे द्वार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close