![केजरी जेल चले जाएंगे, तुम देखते रहियो... छत्तीसगढ़ के मंत्री रामविचार नेताम ने ये गाकर मनाया BJP की जीत का जश्न केजरी जेल चले जाएंगे, तुम देखते रहियो... छत्तीसगढ़ के मंत्री रामविचार नेताम ने ये गाकर मनाया BJP की जीत का जश्न](https://c.ndtvimg.com/2025-02/21o8egd_bjp_625x300_08_February_25.jpg?im=FeatureCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Celebration in BJP on victory in Delhi Election Results: दिल्ली में इस समय बीजेपी की सुनामी आई हुई है. आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) चुनाव हार चुके हैं. चुनाव जीतने वाले आप के प्रमुख चेहरों में मुख्यमंत्री आतिशी का नाम शामिल हैं. इसके साथ ही दिल्ली में बीजेपी की 27 साल बाद वापसी हुई है. इससे पहले बीजेपी ने दिल्ली में 1993 में सरकार बनाई थी. ऐतिहासिक बहुमत मिलने के बाद बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं में काफी जोश देखा जा रहा है.
बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने फोड़े पटाखे
इधर, दिल्ली में जीत का जश्न छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी मनाया जा रहा है. यहां कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े, एक-दूसरे पर अबीर-गुलाल लगाया और मिठाइयां बांटीं.
वरिष्ठ मंत्री राम विचार नेताम ने केजरीवाल की ली चुटकी
वहीं बीजेपी दफ्तर में ढोल नगाड़े बजाए गए. बीजेपी की ऐतिहासिक जीत पर छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ मंत्री राम विचार नेताम ने गीत गाकर जीत का जश्न मनाया. उन्होंने केजरीवाल की चुटकी लेते हुए गीत गाया- झूठ बोले कौवा काटे, काले कौवे से डरियो....केजरी जेल चले जाएंगे तुम देखते रहियो...
दिल्ली की जीत पर छत्तीसगढ़ भाजपा ने गीत गाकर मनाया जश्न गाया गाना, झूठ बोले कौवा काटे काले कौवे से डरियो ,केजरी जेल चले जाएंगे तुम देखते रहियो. #AAP | #BJP pic.twitter.com/GZmsbM1gNj
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) February 8, 2025
दिल्ली में केजरीवाल के उम्मीदों पर जनता ने फेरा झाड़ू
नई दिल्ली विधानसभा सीट पर अरविंद केजरीवाल को हार का सामना करना पड़ा है. वो नई दिल्ली सीट से 3,186 वोटों से बीजेपी के प्रवेश सिंह वर्मा के हाथों हार गए. वहीं जंगपुरा में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह ने 1,844 वोटों के अंतर से मात दी.
ये भी पढ़े: Delhi Election Results 2025 LIVE: दिल्ली चुनाव में AAP को झटका पर झटका, केजरीवाल और मनीष सिसोदिया हारे