DSP Kalpana Verma: छत्तीसगढ़ पुलिस में दंतेवाड़ा डीएसपी कल्पना वर्मा की कथित व्हाट्सएप चैट के साथ-साथ रायपुर के कारोबारी दीपक टंडन (Deepak Tandon Raipur) के होटल में उनका सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है. एक फुटेज में डेट 26 मई 2025 लिखी हुई है, जिसमें वे कुर्सी पर बैठकर टंडन से बातचीत करती नजर आ रही हैं.
पिता के पैसे लेने गई थीं होटल
दीपक टंडन के होटल में जाने पर डीएसपी कल्पना वर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनके पिता हेमंत वर्मा के दीपक टंडन पर करीब 42 लाख रुपए से ज्यादा का बकाया है. वही बकाया पैसे लेने के लिए वे टंडन के होटल में गई थीं और टंडन ने उनके पिता को तीन चेक दिए थे. DSP के अनुसार लगाए जा रहे आरोप पूरी तरह से झूठे हैं.
यह भी पढ़ें- DSP कल्पना वर्मा ने NDTV पर खोल दी पूरी सच्चाई, क्या सच में 2 करोड़ कैश और कार दी गई?

DSP Kalpana Verma
होटल में मुलाकात के बाद हुई दोस्ती
रायपुर के कारोबारी दीपक टंडन ने डीएसपी कल्पना वर्मा पर आरोप लगाया कि साल 2021 में जब वर्मा महासमुंद में पोस्टेड थीं, तब वे अपने कुछ साथियों के साथ उनके VIP रोड स्थित होटल आई थीं. वहीं उनसे पहली मुलाकात हुई थी, जो बाद में दोस्ती में बदल गई.

प्यार में फंसाकर करोड़ों वसूले-टंडन का आरोप
दीपक टंडन ने पुलिस को शिकायत देकर आरोप लगाया कि DSP वर्मा ने प्रेमजाल में फंसाकर उनके करोड़ों रुपए वसूल लिए, महंगे उपहार लिए और उनकी कार भी अपने पास रख ली. टंडन का दावा है कि वर्मा खुद उनसे मिलने आती थीं और रिश्ता दोस्ती से आगे बढ़ाने की कोशिश करती थीं.
कार मैंने दीपक टंडन की पत्नी से खरीदी-DSP वर्मा
एनडीटीवी से बातचीत में डीएसपी कल्पना वर्मा ने कहा कि उन्होंने कार दीपक टंडन की पत्नी बरखा टंडन से खरीदी थी, जिसके सभी कानूनी दस्तावेज उनके पास मौजूद हैं. कार की RC भी उनके नाम ट्रांसफर करवाई गई थी. DSP के अनुसार, उनके पिता और दीपक टंडन के बीच पूर्व का एक व्यावसायिक लेन-देन संबंधी विवाद भी चल रहा है.
बरखा टंडन को 75 लाख दिए थे उधार
बता दें कि डीएसपी कल्पना मूल रूप से रायपुर की रहने वाली हैं. उनके खिलाफ व्यापारी दीपक टंडन ने रायपुर के खम्हारडीह थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उधर, टीआई स्वराज त्रिपाठी के अनुसार, हेमंत वर्मा ने शिकायत दी है कि दीपक टंडन की पत्नी बरखा को उन्होंने 75 लाख रुपए उधार दिए थे, जो वह वापस नहीं कर रही हैं. बरखा ने 42 लाख रुपए के तीन चेक दिए थे, जो बाउंस हो गए.
यह भी पढ़ें- प्यार, धोखा और ब्लैकमेलिंग: रायपुर में महिला DSP पर ढाई करोड़ से ज्यादा ऐंठने और धमकाने का आरोप