
CG Cyber Fraud Case : छत्तीसगढ़ में साइबर ठगों की गैंग एक्टिव है. पुलिस ने शिकायत के बाद एक बड़े गैंग पर कार्रवाई की है. इस ठगी गैंग का कनेक्शन MP से निकला है. बलरामपुर जिले से ठगी का एक बड़ा मामला सामने आने के बाद लोग अलर्ट मोड पर हैं. उन्हें जागरूक किया जा रहा है. बलरामपुर जिले के कोतवाली पुलिस ने खुलासा करते हुए मध्य प्रदेश के सिंगरौली से आठ आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है. आरोपियों के द्वारा भोले-भाले लोगों के नाम से खाता खुलवा कर, फर्जी तरह से ब्रोकरों को बेचने का काम किया जा रहा था. साथ ही चार करोड़ रुपये का भी फर्जी ट्रांजैक्शन करने के पुलिस ने पूरे मामले पर खुलासा करते हुए कई सामग्री भी जब्त की गई है.
जांच के लिए गठित की गई थी अलग-अलग टीमें
दरअसल, जिले की सिटी कोतवाली पुलिस ने बीते 17 मार्च को साइबर ठगी के दो मामले दर्ज किए थे. फिर पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच में जुट गई थी. जांच के लिए दो अलग-अलग टीम गठित किया गया था. दोनों टीमों के जांच के दौरान ही यह फर्जी मामले का खुलासा हुआ. परत दर परत पुलिस ने मूल अकाउंट का पर्दाफाश कर दिया.
46 ATM कब्जे से बरामद
जिले के पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न पहलुओं के आधार पर जांच की. वहीं, गिरोह के सरगना को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई. उसके निशानदेही पर पुलिस ने साथ अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी की. आरोपियों के कब्जे से 3 लैपटॉप 46 एटीएम कार्ड 23 एंड्राइड फोन 16 इन एक्टिव सिम जो पासबुक चार्ज चेक बुक सहित महिंद्रा थार को भी जब्त कर लिया.
ये भी पढ़ें- देश का नया टेक्सटाइल हब बनेगा छत्तीसगढ़, करोड़ों के निवेश से मिलेगा 1000 लोगों को रोजगार
फर्जी वारदात को अंजाम दे रहे थे
वहीं, पुलिस ने अभी बताया कि इन अकाउंट्स के द्वारा आरोपियों ने 4 करोड़ रुपये का भी फर्जी तरीके से ट्रांजैक्शन भी किया है. आरोपी बलरामपुर सहित सरगुजा क्षेत्र के आसपास के भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बना रहे थे. इस फर्जी वारदात को अंजाम दे रहे थे, फिलहाल पुलिस मामले में संलिप्त अन्य संदिग्धों की गहराई से जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें- MP अजब है, जबलपुर गजब है! यहां छुट्टी के दिन पेड़ के नीचे हुआ जमानत का खेल, तहसीलदार गायब, दिखा बाबू'राज'