
Raipur Crime News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अंधे कत्ल की गुटी सुलझाने का दावा पुलिस ने किया है. पुलिस के मुताबिक बीते 10 अक्टूबर को सूचना प्राप्त हुई कि थाना अभनपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम आमनेर स्थित गोड़ा पुल नाला में एक व्यक्ति का शव पानी में तैर रहा है, जिस पर एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट तथा थाना अभनपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर देखने पर पाया गया कि एक व्यक्ति का शव पानी में तैर रहा था, जिस पर शव को बाहर निकालकर देखने पर पाया गया कि मृतक अज्ञात पुरुष के चेहरा एवं सिर में गंभीर चोट के निशान होने के साथ ही बदन में भी चोट के निशान थे. प्रथम दृष्टया किसी अज्ञात आरोपी द्वारा मृतक अज्ञात पुरूष के चेहरा, मस्तक एवं सिर में किसी ठोस वस्तु से मारकर गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या करना प्रतीत हो रहा था, कि मर्ग कायम कर जांच के दौरान अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाना अभनपुर में अपराध पंजीबद्ध किया गया है.
पुलिस ने ऐसे बनाया पूरा प्लान
अंधे कत्ल की घटना को पुलिस अधीक्षक (SP) डॉ लाल उमेद सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवा रायपुर विवेक शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम संदीप मित्तल, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक नवा रायपुर कर्ण कुमार उके, थाना प्रभारी अभनपुर एवं प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को मृतक अज्ञात पुरूष की शिनाख्त करने के साथ ही अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया.
जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट तथा थाना अभनपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद सबसे पहले मृतक की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास प्रारंभ करने के साथ-साथ घटना स्थल तक के पहुंच मार्ग को सुनिश्चित करने CCTV फुटेज संरक्षण एवं विश्लेषण तथा तकनीकी जांच के काम के लिए टीम को लगाया.
टीम के सदस्यों द्वारा मृतक के परिजनों से मृतक व घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर प्रकरण में मुखबीर लगाया गया. CCTV कैमरों के फुटेजों को खंगालने के साथ ही तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से भी अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे.
इसी दौरान टीम के सदस्यों को प्रकरण में संलिप्त आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा ग्राम आमनेर अभनपुर निवासी सुमित बांदे, अजय रात्रे तथा गुलशन गायकवाड़ को पकड़कर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा सोनू पाल की हत्या को अंजाम देना तथा शव का नाले के पानी में फेंकना स्वीकार किया गया.
आरोपियों ने उगला राज
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बीते 9 अक्टूबर को तीनों अभनपुर स्थित शराब दुकान के अहाता में शराब पी रहे थे तथा मृतक सोनूू पाल इनके बगल में अलग बैठकर शराब पी रहा था. इसी दौरान सोनू पाल आरोपियों से बीड़ी मांगा जिस पर आरोपियों द्वारा हमारे पास बीड़ी नहीं है कहने पर सोनू पाल इनके साथ विवाद करने लगा, कि तीनों आरोपी मृतक सोनू पाल को हमारे साथ चलो तुमको नशा करायेंगे कहकर अपने साथ मोटर सायकल में बैठाकर घटना स्थल ग्राम आमनेर स्थित गोड़ा पुल नाला के पास ले गये तथा आरोपीगण हाथ मुक्का से सोनू पाल को मारपीट करने के साथ ही अपने हाथ में पहने कड़ा से उसके सिर एवं चेहरे में लगातार वार कर पास पड़े पत्थर से उसके सिर पर मारकर गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या कर दिये तथा शव को नाला के पानी में फेंक कर फरार हो गये.
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों को दीपावली के पहले मिलेगी राशि; CM मोहन ने यहां से किया ऐलान
यह भी पढ़ें : PM Dhan Dhaanya Yojana: किसानों को PM मोदी ने दी सौगात; धन-धान्य कृषि योजना व दलहन आत्मनिर्भर मिशन शुरू
यह भी पढ़ें : PM मोदी ने इंदौर के मिल्क पाउडर प्लांट का किया उद्घाटन; CM मोहन ने पीएम धन-धान्य कृषि योजना पर ये कहा
यह भी पढ़ें : Chhath Puja 2025: लोक आस्था का महापर्व; छठ की तैयारियां शुरू, भोपाल के इस इलाके में बन रहे हैं 51 कुंड