Chhattisgarh Assembly Election 2023: कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के लिए अपनी दूसरी लिस्ट (Chhattisgarh Congress Second List) जारी कर दी है. इस बार कांग्रेस (Congress) ने 53 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. इससे पहले 30 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है.
आपको बता दे कि 9 अक्टूबर को चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने विधानसभा चुनावों (Assembly Election) की घोषणा करते हुए छत्तीसगढ़ में दो चरणों में सात और 17 नवंबर को चुनाव कराने का ऐलान किया किया था. इसके साथ ही आयोग ने बताया था कि मतगणना 3 दिसंबर को होगी.
छत्तीसगढ़ महतारी का मिला आशीर्वाद
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 18, 2023
अब क्षेत्र की जनता भी देगी आशीर्वाद
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आज प्रत्याशियों की द्वितीय सूची जारी हुई है. सभी प्रत्याशियों को ढेर सारी शुभकामनाएँ. pic.twitter.com/ND4DKXXVeQ
सीएम बघेल ने दी शुभकामनाएं
भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया एक्स पर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करते हुए लिखा है कि छत्तीसगढ़ महतारी का मिला आशीर्वाद, अब क्षेत्र की जनता भी देगी आशीर्वाद. इसके बाद उन्होंने आगे लिखा है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आज (18 अक्टूबर) प्रत्याशियों की द्वितीय सूची जारी हुई है. सभी प्रत्याशियों को ढेर सारी शुभकामनाएं.