
CG News In Hindi: बलौदाबाजार में टोनही के शक में 4 लोगों की हत्या मामले में कांग्रेस ने एक कमेटी गठित की थी. बुधवार को इस मामले को लेकर कांग्रेस ने रायपुर में प्रेस वार्ता करते हुए प्रदेश की सरकार और पुलिस पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस विधायक कुंवर सिंह निषाद और विधायक शेष राज हरबंश ने ये प्रेस वार्ता की. इस दौरान कांग्रेस ने पकड़े गए आरोपियों को कठोर सजा हो, मृतकों के परिजनों के लिए 50 लाख रुपये की मुआवजा तीनों पीड़ित परिवार के व्यक्ति को सरकारी नौकरी की हमारी मांग है.
जानें क्या था मामला

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
बलौदा बाजार जिले के कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम छरछेद में 12 सितंबर की रात चार लोगों की निर्मम हत्या के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने पूरे घटनाक्रम को बड़े हथौड़ा (घन) से वार करके अंजाम दिया है, जिसमें 1 भाई, 2 बहन और एक 11 माह के बच्चे की हत्या कर मौत के घाट सुला दिया गया.
पुलिस सक्रिय रहती तो घटना रोकी जा सकती थी!
कांग्रेस ने कहा- सरकार की विफलता और नाकामी की वजह से ऐसी घटनाएं हो रही है. पुलिस की विफलता भी इस मामले में है, क्योंकि घटना से तीन-साढ़े तीन घंटे पहले मृतक परिवार को धमकी मिली थी. पुलिस सक्रिय रहती तो घटना रोकी जा सकती थी.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेता मिंज ने इतनी सी बात पर दो गायों पर चला दी गोली, पहले भी लग चुके हैं ये गंभीर आरोप
मुआवजा और नौकरी की हमारी मांग है- हरवंश
विधायक शेषराज हरवंश ने कहा- एक परिवार के 4 सदस्य नहीं बल्कि 3 परिवार के 4 सदस्य हैं. सभी तीन परिवार को मुआवजा और नौकरी की हमारी मांग है. अंधविश्वास के मामले सामने हैं, लेकिन सरकार की ओर से जन जागरूकता शिविर नहीं लगाया गया. कानून-व्यवस्था लचर हो गई.
ये भी पढ़ें- क्या MP में चल रहा है 'सरकारी स्कूल नहीं चले हम' अभियान ? इस साल 5500 स्कूलों में Class 1 की 'छुट्टी'