
Supreme Court on ED Today: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान कोर्ट की ओर से ईडी के खिलाफ की गई टिप्पणी के बाद छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल (Bhupesh baghel) ईडी की कार्यप्रणाली पर करारा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि ये जांच एजेंसी भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार के इशारे पर सिर्फ विपक्षी पार्टी के नेताओं और विपक्षी दलों की छवि खराब करने का काम करती है.
ED के एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की यह टिप्पणी केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ है. सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा है कि केंद्रीय जांच एजेंसी राजनीति न करें. राजनीति का काम राजनीतिक लोगों को ही करने दिया जाए.
https://mpcg.ndtv.in/chhattisgarh-news/supreme-court-on-ed-director-chhattisgarh-fromer-cm-bhupesh-baghel-criticises-ec-working-style-after-supreme-court-remarks-on-ed-cg-news-8925013
ED की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल
भूपेश बघेल ने अपने बयान में आगे कहा कि राज्यसभा में पेश किए गए जवाब के अनुसार ED का सक्सेस स्ट्राइक रेट मात्रा एक फीसद ही है. उनकी कार्रवाई विपक्षी दल के नेताओं और विपक्षी पार्टियों की छवि खराब करने के लिए ही की जाती है. उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष के नेताओं को तोड़ने के लिए केंद्रीय एजेंसी का दुरुपयोग किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- CG News: भूपेश बघेल ने सुप्रीम कोर्ट में दायर अपनी याचिका वापस ली, जानिए क्या है मामला?
गौरतलब है कि खुद बघेल और उनका परिवार ईडी के निशाने पर हैं. भूपेश बघेल के घर और उनके ऑफिस पर दो बार ईडी और सीबीआई छापेमारी कर चुकी हैं. वहीं, उनका बेटा अब भी ईडी की गिरफ्त में है. दरअसल, छत्तीसगढ़ शराब घोटाले के मामले में ईडी लगातार राज्य में कथित आरोपियों के खिलाफ छापे और गिरफ्तारियां कर रही है. ईडी ने एक दिन पहले ही भूपेश बघेल के गिरफ्तार पुत्र चैतन्य पर 1000 करोड़ के मनी ट्रेल में शामिल होने का दावा किया था.
यह भी पढ़ें- पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को कोर्ट लेकर पहुंची ED, कांग्रेस ने जताया विरोध