
Jai Bhim Padyatra: देश के संविधान निर्माता, सामाजिक न्याय के अग्रदूत और महान विचारक डॉ. भीमराव अंबेडकर (Dr. Bhim Rao Ambedkar) की भारत समेत पूरी दुनिया में एक साथ 14 अप्रैल को जयंती मनाई जाएगी. इसकी स्मृति में केंद्रीय खेल एवं युवा मंत्रालय ने पूरे देश में 13 अप्रैल को 'जय भीम पदयात्रा' का आयोजन किया है. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग (Vishwas Sarang) ने बताया कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) खेल और युवा कल्याण विभाग के माध्यम से 13 अप्रैल को 'जय भीम पदयात्रा' का आयोजन किया जा रहा है. इसके अलावा, छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायपुर में सुबह आयोजित पदयात्रा में सीएम विष्णु देव साय (Vishnu Dev Sai) शामिल हुए.
भोपाल में पदयात्रा का आयोजन
जय भीम पदयात्रा भोपाल में 13 अप्रैल को शाम 5 बजे शौर्य स्मारक से अंबेडकर प्रतिमा से पुनः शौर्य स्मारक पर जाकर समाप्त होगी. इस आयोजन में हजारों की संख्या में युवा साथी उपस्थित रहेंगे जो डॉ. अंबेडकर के विचारों और उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग को आत्मसात करने का संकल्प लेंगे. खेल मंत्री ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर का भारत के निर्माण में अतुलनीय योगदान रहा है. उन्होंने न केवल देश को एक समतामूलक संविधान प्रदान किया, बल्कि सामाजिक भेदभाव के खिलाफ आजीवन संघर्ष करते हुए समता, बंधुता और न्याय के मूल्यों को जनमानस में स्थापित किया.
ये भी पढ़ें :- भारतीय संस्कृति की पहचान विक्रम संवत-पीएम मोदी ने सीएम डॉ. यादव की सरहाना की, विक्रमादित्य महानाट्य को लेकर कही ये बात
कांग्रेस ने किया संविधान नष्ट करने का प्रयास-सीएम साय
सीएम विष्णु देव साय अंबेडकर जयंती को लेकर आयोजित जय भीम पदयात्रा में शामिल हुए. उन्होंने इस मौके पर कहा, 'हमने बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाने के लिए इस पदयात्रा का आयोजन किया है. देश में खत्म हो चुकी पार्टी कांग्रेस संविधान की बात करती है, लेकिन कई बार उन्होंने संविधान को नष्ट करने की कोशिश की. उन्होंने संविधान में कई गलत संशोधन किए.'
ये भी पढ़ें :- Nursing Home Negligence: पैर टूटने का हुआ ऑपरेशन, जान चली गई सांस फूलने से! परिजनों ने जमकर किया तोड़फोड़, जानें पूरा मामला