UPI Fraud Case: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक बुजुर्ग के साथ हुई ठगी की यह कहानी चौंकाने वाली ही नहीं, बल्कि भरोसे को तोड़ने वाली भी है. जिस ड्राइवर पर एक रिटायर्ड प्रिंसिपल ने आंख बंद कर भरोसा किया, उसी ने उनकी बीमारी और अकेलेपन का फायदा उठाकर लाखों रुपए हड़प लिए. जब इस धोखाधड़ी का खुलासा हुआ, तो बुजुर्ग की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
अकेलेपन में मिला ड्राइवर का सहारा
मामला ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र का है. माधव सिंधिया इन्क्लेव में रहने वाले 79 वर्षीय ओमप्रकाश सिंह एक रिटायर्ड प्रिंसिपल साइंटिस्ट हैं. चार साल पहले कैंसर से पत्नी के निधन के बाद वे अकेले रह रहे थे. रोजमर्रा के काम और बाहर आने-जाने के लिए उन्होंने अमन राज नाम के युवक को ड्राइवर रखा था.
सेवा के बहाने रची साजिश
ड्राइवर अमन राज ने धीरे-धीरे बुजुर्ग का भरोसा जीत लिया. इसी भरोसे का फायदा उठाकर उसने अपने मोबाइल के जरिए ओमप्रकाश सिंह के फोन में यूपीआई एक्टिव कर दिया. इसके बाद अमन ने अपनी पत्नी और दोस्त हर्ष जरेनिया के साथ मिलकर ठगी की साजिश रच डाली.
58 दिनों में 21 ट्रांजेक्शन
पुलिस के मुताबिक, 2 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच आरोपी ने 21 बार ट्रांजेक्शन कर ओमप्रकाश सिंह के खाते से कुल 16 लाख 5 हजार रुपए निकाल लिए. बुजुर्ग को भनक न लगे, इसके लिए ड्राइवर हर बार खाते से पैसे कटने के मैसेज मोबाइल से डिलीट करता रहा.
एक मैसेज ने खोल दी पोल
29 नवंबर को ड्राइवर से एक गलती हो गई. वह एक ट्रांजेक्शन का मैसेज डिलीट करना भूल गया. जब ओमप्रकाश सिंह की नजर उस मैसेज पर पड़ी, तो उन्हें शक हुआ. उन्होंने तुरंत अपने खाते की जानकारी देखी, जिसके बाद ठगी का पूरा मामला सामने आ गया.
घटना का पता चलते ही बुजुर्ग गहरे सदमे में आ गए. 5 दिसंबर को उन्होंने बेंगलुरु में रहने वाली अपनी बेटी मंजू सिंह को फोन कर पूरी बात बताई. बेटी और दामाद तुरंत ग्वालियर पहुंचे और उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
ये भी पढ़ें- सिवनी पहुंचा दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग, तीन मंजिल जितना लंबा और 2 लाख 10 हजार किलो है वजनी
तनाव से बिगड़ी तबीयत
धोखाधड़ी का सच सामने आने के बाद से ओमप्रकाश सिंह मानसिक तनाव में हैं. डॉक्टरों के मुताबिक, सदमे के कारण उनकी हालत और खराब हो गई है. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है और परिवार उनके साथ मौजूद है.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
बेटी के साथ थाटीपुर थाने पहुंचकर बुजुर्ग ने शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने ड्राइवर अमन राज, उसकी पत्नी और दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पुलिस पूरे लेन-देन की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- अपनी ही सरकार के विरोध में BJP विधायक! सीएम को पत्र लिख आंदोलन की दे डाली चेतावनी