![Road Accident : प्रयागराज मिर्जापुर हाईवे पर बस और बोलेरो के बीच भीषण टक्कर, 10 श्रद्धालुओं की मौत, 19 घायल Road Accident : प्रयागराज मिर्जापुर हाईवे पर बस और बोलेरो के बीच भीषण टक्कर, 10 श्रद्धालुओं की मौत, 19 घायल](https://c.ndtvimg.com/2025-02/359b1048_rode-accident-_625x300_15_February_25.jpeg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Collision between Bolero and Bus In Prayagraj Mirzapur Highway : प्रयागराज में बोलेरो और बस के बीच भीषण टक्कर हुई है. इस हादसे में 10 श्रद्धालुओं कि मौत की दर्दनाक खबर सामने आई है. करीब 19 श्रद्धालुओं को घायल बताया जा रहा है. घायलों का पास के अस्पताल में इलाज जारी है. प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए श्रद्धालु जा रहे थे. लेकिन देर रात सड़क हादसे का शिकार बन गए. ये रोड एक्सीडेंट प्रयागराज यमुनानगर के मेजा थाना क्षेत्र में हुआ है.
#WATCH प्रयागराज: CMO ए.के. तिवारी ने कहा, "प्रयागराज में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है। एक बस और बोलेरो में टक्कर हो गई। हादसे में बोलेरो में बैठे सभी लोगों की मृत्यु हो गई है...सभी पीड़ित छत्तीसगढ़ से प्रयागराज आ रहे थे और बस प्रयागराज से रायगढ़ जा रही थी..." https://t.co/7rUgIYX2ry pic.twitter.com/Hi3viCT5Mw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2025
कोरबा जिले से श्रद्धालु संगम में स्नान के आ रहे थे
मिली जानकारी के अनुसार, प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो और बस के बीच भीषण टक्कर हो हुई थी. इसके बाद घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई. हादसे में बोलेरो में सवार 10 लोगों की मौके पर ही मौत हुई है. कोरबा जिले से श्रद्धालु संगम में स्नान के आ रहे थे. इस बीच बस सवार यात्री भी घायल हुए हैं. पुलिस के मुताबिक छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से श्रद्धालु संगम में स्नान करने के लिए आ रहे थे. बस मध्य प्रदेश और बोलेरो कोरबा जिले की
#BREAKING | यूपी के प्रयागराज में भीषण सड़क हादसा, हादसे में 10 लोगों की मौत, 19 घायल #UttarPradesh pic.twitter.com/WblZVg7JHe
— NDTV India (@ndtvindia) February 15, 2025
ये भी पढ़ें- Nikay Chunav Results 2025 LIVE Updates: किसके सिर पर होगा जीत का ताज, नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे आज