विज्ञापन

Chhattisgarh: नगर निकाय चुनाव के परिणाम से पहले प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता पर लगा भीतरघात का आरोप, 6 साल के लिए किया गया निष्कासित

Chhattisgarh Congress Spokesperson: नगर निकाय चुनाव से पहले प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता को निष्कासित कर दिया गया है. भीतरघात का आरोप लगाते हुए उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया. दूसरी तरफ, प्रवक्ता ने भी जिला अध्यक्ष पर भाजपा को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया है. आइए आपको पूरे मामले की जानकारी देते हैं. 

Chhattisgarh: नगर निकाय चुनाव के परिणाम से पहले प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता पर लगा भीतरघात का आरोप, 6 साल के लिए किया गया निष्कासित
बिलासपुर जिला अध्यक्ष ने किया प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता को निष्कासित

Bilaspur News in Hindi: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नगरीय निकाय चुनाव परिणाम (Nagar Nikay Election Results) आने के ठीक पहले कांग्रेस पार्टी में आरोप –प्रत्यारोप और भीतरघात के बाद निष्कासन की कार्रवाई ने पूरे कांग्रेस पार्टी में हड़कंप मचा दिया है. बिलासपुर जिला कांग्रेस कमिटी के जिला अध्यक्ष विजय केसरवानी (Vijay Keswani) ने कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय (Abhay Narayan Rai) समेत 6 नेताओं को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. निष्कासन के बाद प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने कहा कि भितरघात जिला अध्यक्ष विजय केसरवानी के डिक्शनरी में होगा. 

'मुझे निकालने का अधिकार ही नहीं'-प्रदेश प्रवक्ता

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण राय ने कहा कि केसरवानी को मुझे निकालने का अधिकार ही नहीं है. इधर जिला अध्यक्ष ने कहा कि अभय नारायण राय की लगातार शिकायतें मिल रही थीं. वॉर्ड नम्बर 42 के कांग्रेस प्रत्याशी ब्रह्मदेव सिंह ने अभय पर खुला भितरघात और पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने की लिखित शिकायत की. जिसके बाद अभय नारायण राय समेत 6 नेताओं को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है. 

ये भी पढ़ें :- MP Top News Today: फर्जी दोस्ती और डेटिंग ऐप से जुड़े दो बड़े मामले आए सामने; उज्जैन में रिश्वत लेते पंचायत सचिव रंगे हाथों गिरफ्तार...

जिला अध्यक्ष को पूरा अधिकार-विजय केसरवानी 

प्रदेश प्रवक्ता को निकालने के अधिकार के सवाल पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष केसवानी ने कहा कि अभय की प्राथमिक सदस्यता बिलासपुर की है. लिहाजा, उन्हें निष्कासित करने का जिला अध्यक्ष को पूरा अधिकार है. वहीं, अभय नारायण राय ने भी इशारे-इशारे में और शब्दों का खेल कर जिला अध्यक्ष विजय केसरवानी पर ही पार्टी विरोधी काम करने और भाजपा को सीधा लाभ पहुंचाने का गंभीर आरोप लगा दिया है. 

ये भी पढ़ें :- Child Marriage: जांजगीर चांपा में बच्चियों के भविष्य को बचाने के लिए बड़ा अभियान! प्रशासन ने रोके 14 बाल विवाह

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close