
Gariyaband News CG: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में विष्णुदेव साय (Vishnudev sai) के सुशासन तिहार में मिली 1.45 लाख शिकायतों पर कलेक्टर दीपक अग्रवाल (Deepak Agrwal) ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है. इसी सिलसिले में कलेक्टर ने फिंगेश्वर सीएमओ को सस्पेंड कर दिया है. वहीं, दर्जनों अधिकारियों को नोटिस भेजा गया है.
गरियाबंद जिले में चल रहे सुशासन तिहार के बीच कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने बड़ा प्रशासनिक एक्शन लेते हुए लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सीधी कार्रवाई की है. इसी सिलसिले में फिंगेश्वर नगर पंचायत के सीएमओ चंदन मानकर को सस्पेंड करने का निर्देश जारी हुआ है, जबकि 15 से अधिक अफसरों को कारण बताओ नोटिस थमा दिया गया.
शिकायतों पर 20 में करनी होगी कार्रवाई
कलेक्टर ने कहा कि सुशासन तिहार के दौरान 1 लाख 45 हजार 984 आवेदन प्राप्त हुए हैं और इनका समाधान 20 दिनों के भीतर अनिवार्य है. उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई गई, तो संबंधित अधिकारी पर कठोर कार्रवाई होगी.
'जनता की शिकायतें हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता'
समीक्षा बैठक के दौरान तीन एसडीएम, दो जनपद सीईओ और पांच सीएमओ के अनुपस्थित पाए जाने पर उन्हें नोटिस जारी किया गया है. साथ ही, कई विभागों के जिला अधिकारियों की गैरहाजिरी पर भी सख्त रवैया अपनाया गया. कलेक्टर अग्रवाल ने कहा कि जनता की शिकायतें हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता हैं. ये सिर्फ कागज़ नहीं, भरोसे का दस्तावेज़ हैं.
यह भी पढ़ें-Heart Attacks: 14 साल के छात्र को आया हार्ट अटैक, खाना खाते-खाते तोड़ दिया दम
बैठक में जिला पंचायत सीईओ जीआर मरकाम, अपर कलेक्टर नवीन भगत सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आवेदन की डिजिटल एंट्री, मॉनिटरिंग और समाधान पर प्रतिदिन रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए.
यह भी पढ़ें- UPI Scam: आप भी UPI से आंखें मूंदकर लेते हैं पेमेंट, तो कभी भी लग सकता हैं चूना, ऐसे लगाई जा रही है चपत