विज्ञापन

धान खरीदी केंद्र में 54 लाख की गड़बड़ी, FIR दर्ज

Bilaspur News: बिलासपुर जिले के मस्तूरी ब्लॉक के रिसदा धान खरीदी केंद्र में खरीफ सीजन 2024-25 के दौरान 54 लाख रुपए की गड़बड़ी पकड़ी गई है. जांच में सामने आया कि 1763 क्विंटल धान रिकॉर्ड में खरीदी दिखाकर गायब कर दी गई. सहकारी बैंक की शिकायत पर केंद्र प्रभारी कृष्ण कुमार करियारे और ऑपरेटर सुखसागर जांगड़े पर FIR दर्ज की गई है.

धान खरीदी केंद्र में 54 लाख की गड़बड़ी, FIR दर्ज
प्रतीकात्मक तस्वीर

CG NEWS: बिलासपुर के मस्तूरी विकासखंड स्थित रिसदा धान खरीदी केंद्र में बड़ा घोटाला सामने आया है. खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के दौरान रिकॉर्ड में खरीदी गई 1763 क्विंटल धान का कोई भौतिक स्टॉक मौजूद नहीं मिला. अनुमानित मूल्य करीब 54 लाख रुपए आंका गया है.

यह गड़बड़ी सहकारी बैंक की जांच में उजागर हुई. इसके बाद शाखा प्रबंधक ने मस्तूरी थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने धान खरीदी केंद्र प्रभारी कृष्ण कुमार करियारे और कंप्यूटर ऑपरेटर सुखसागर जांगड़े के खिलाफ IPC की धारा 420, 409 और अन्य सरकारी कार्य में भ्रष्टाचार से जुड़ी धाराओं के तहत FIR दर्ज की है.

जांच में खुलासा हुआ है कि यह घोटाला योजनाबद्ध तरीके से किया गया. रिकॉर्ड में धान खरीदी दिखाकर स्टॉक में गड़बड़ी की गई. दस्तावेजों में हेराफेरी कर फर्जी प्रविष्टियाँ दर्ज की गईं और धान को बाजार में खपाने की आशंका भी जताई जा रही है.

सूत्रों के मुताबिक इस मामले की चर्चा सोशल मीडिया पर पहले से थी, जिसके बाद संबंधित विभाग हरकत में आया और जांच टीम गठित की गई. अब पुलिस पूरे मामले की परतें खोलने में जुटी है और अन्य कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close