
Chhattisgarh Hindi News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnu Deo Sai) ने मंगलवार को दुर्ग जिले के धमधा विकासखंड अंतर्गत ग्राम मुरमुंदा और अछोटी का दौरा किया. "सुशासन तिहार" के अंतर्गत आयोजित इस दौरे में मुख्यमंत्री ने योजनाओं के लोकार्पण, निरीक्षण एवं हितग्राहियों से प्रत्यक्ष संवाद कर जनसंपर्क को मजबूत किया. मुरमुंदा में हितग्राही को गृह प्रवेश भी कराया.
ग्राम मुरमुंदा में मुख्यमंत्री साय ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत लाभान्वित हितग्राही चित्रसेन नाग को नवनिर्मित आवास में विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करवा कर गृह प्रवेश करवाया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने चित्रसेन और उनकी पत्नी देवकी नाग को गृह प्रवेश की बधाई और सुखमय जीवन की शुभकामनाएं दीं.

मुख्यमंत्री को अपने घर में पाकर चित्रसेन और उनका परिवार भावुक हो गया. उन्होंने बताया कि पूर्व में वे शेड वाले कच्चे घर में रहते थे, जहां बरसात में पानी टपकता था और कीट-पतंगों की समस्या रहती थी. अब पक्का मकान मिलने से उनका जीवन बदल गया है. उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री साय का आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ चित्रसेन दंपती ने सेल्फी भी ली.
अछोटी में निर्माणाधीन महतारी सदन का निरीक्षण, स्वयं की कॉलम तराई
मुख्यमंत्री साय मंगलवार को अचानक ग्राम अछोटी पहुंचे, जहां उन्होंने डायट कॉलेज परिसर में 29.20 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन महतारी सदन का निरीक्षण किया. उन्होंने कार्य की गुणवत्ता की जांच की और निर्माण में पारदर्शिता एवं मजबूती का संदेश देने के लिए स्वयं अपने हाथों से कॉलम में पानी डालकर तराई की. मुख्यमंत्री ने बताया कि महतारी सदन ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण और सामुदायिक संवाद का सशक्त केंद्र बनेगा.
226 अटल आवासों का लोकार्पण, हितग्राहियों को सौंपीं चाबियां
मुख्यमंत्री ने मुरमुंदा में अटल आवास योजना के अंतर्गत निर्मित 226 आवासों का लोकार्पण किया और हितग्राही तुषार को अपने हाथों से चाबी सौंपकर उन्हें गृह प्रवेश कराया. उन्होंने अन्य हितग्राहियों को भी चाबियां सौंपीं और सभी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं.
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, अहिवारा विधायक डोमनलाल कोर्सोवाड़ा, साजा विधायक ईश्वर साहू, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, दुर्ग संभागायुक्त एस.एन. राठौर, कलेक्टर अभिजीत सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे.
सुशासन तिहार बना सरकार और जनता के बीच सेतु
राज्य सरकार द्वारा चलाया जा रहा "सुशासन तिहार" अभियान शासन की योजनाओं और सेवाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने, प्रशासन की जवाबदेही सुनिश्चित करने और जनभागीदारी को प्रोत्साहित करने का सशक्त माध्यम बन रहा है. मुख्यमंत्री द्वारा गांव-गांव में किए जा रहे औचक निरीक्षण आमजन में सरकार के प्रति विश्वास और सहभागिता की भावना को मजबूत कर रहे हैं.