विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2023

CM विष्णु देव साय का बड़ा फैसला, छत्तीसगढ़ के गरीब परिवारों को 5 साल तक मिलेगा फ्री चावल

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पीएम मोदी की ओर से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत अन्त्योदय एवं प्राथमिकता श्रेणी के राशनकार्डों पर आगामी पांच साल यानी दिसंबर 2028 तक मासिक पात्रता का चावल निःशुल्क वितरण किए जाने के तर्ज पर ही छत्तीसगढ़ में यह फैसला लिया है.

CM विष्णु देव साय का बड़ा फैसला, छत्तीसगढ़ के गरीब परिवारों को 5 साल तक मिलेगा फ्री चावल
छत्तीसगढ़ के गरीब परिवारों को 5 साल तक मिलेगा फ्री चावल

Free Ration Scheme: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) ने मंगलवार को गरीबों के हित में एक बड़ा फैसला किया. प्रदेश के गरीब परिवारों (Poor Families) को नए साल से आगामी पांच साल तक नि:शुल्क चावल (Free Rice) मिलेगा. इस फैसले से छत्तीसगढ़ के 67 लाख 92 हजार 153 राशनकार्डधारी परिवार (Ration Card Holding Family) लाभान्वित होंगे. 

यह भी पढ़ें : 'भगवान' मय हुई साय कैबिनेट! CM समेत सात मंत्रियों के नाम का है 'विष्णु' से कनेक्शन

2028 तक मिलेंगे मुफ्त चावल

खाद्य विभाग की ओर से प्रदेश के सभी कलेक्टरों को पत्र जारी कर दिया गया है. सीएम के फैसले के बाद छत्तीसगढ़ के गरीब परिवार उचित मूल्य दुकानों से दिसंबर 2028 तक नि:शुल्क चावल ले सकते हैं. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से इस संबंध में सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं. 

यह भी पढ़ें : BJP की ऐतिहासिक जीत, ED की कार्रवाई से महादेव ऐप तक... छत्तीसगढ़ में इन घटनाओं का गवाह रहा 2023

67 लाख से अधिक परिवारों को मिलेगा लाभ

इस फैसले का लाभ 67 लाख 92 हजार 153 पात्र राशनकार्डधारियों को मिलेगा. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पीएम मोदी की ओर से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत अन्त्योदय एवं प्राथमिकता श्रेणी के राशनकार्डों पर आगामी पांच साल यानी दिसंबर 2028 तक मासिक पात्रता का चावल निःशुल्क वितरण किए जाने के तर्ज पर ही छत्तीसगढ़ में यह फैसला लिया है. 

खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्त्योदय श्रेणी के 14 लाख 92 हजार 438, प्राथमिकता श्रेणी के 52 लाख 46 हजार 656, एकल निराश्रित श्रेणी के 37 हजार 708 और निःशक्तजन श्रेणी के 15 हजार 351 राशनकार्डधारी जनवरी 2024 से आगामी पांच वर्ष तक निःशुल्क चावल वितरण से लाभांवित होंगे.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close