
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर, बिलासपुर के बाद शुक्रवार को दुर्ग संभाग के युवाओं के साथ भेंट-मुलाकात के लिए भिलाई सेक्टर-6 के जयंती स्टेडियम पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद टेक्नीकल यूनिवर्सिटी (सीएसवीटीयू) को बड़ी सौगात दी.
CSVTU में बनेगा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
बघेल ने 15 करोड़ की लागत से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के स्थापना की घोषणा की जहां 10 हजार वर्गफीट एरिया में स्टार्टअप के लिए स्थान उपलब्ध करवाया जाएगा. इसके अलावा सीएम ने दुर्ग जिले में एक खेल कूद के लिए नेशनल हाईवे के किनारे सर्व सुविधायुक्त इंडोर स्टेडियम के निर्माण का भी ऐलान किया है. इस मौके पर सीएम बघेल ने कहा कि बेंगलुरु में प्रदेश के स्टूडेंट्स को हॉस्टल में लग रहे 12% जीएसटी को छत्तीसगढ़ सरकार रीइंबर्समेंट देगी.
मोदी सरनेम को लेकर बघेल ने बीजेपी को घेरा
मुख्यमंत्री बघेल ने युवाओं से सरकार की योजनाओं का फीडबैक भी लिया. इस दौरान बघेल ने मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत किया है. साथ ही बघेल ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं हो सकता. विपक्ष द्वारा राहुल गांधी की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय से यह सिद्ध हो गया है कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है.

वहीं मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ में लगातार ईडी और आईटी की चल रही कार्रवाई को लेकर कहा है कि 200 से अधिक बार छापेमारी हो चुकी हैं. कभी 200 करोड़, कभी 500 करोड़ तो कभी 2200 सौ करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया जाता है. ईडी और आईटी द्वारा जो संपत्ति जप्त की गई है वो 500 करोड़ के आंकड़े को भी नहीं छुता. उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी की दो मजबूत विंग है आईटी और ईडी. लेकिन आईटी और ईडी बीजेपी को चुनाव बूथ में वोट नहीं दिला पाएगी.