New Year Celebration: नववर्ष 2026 के जश्न में छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में शराब की बिक्री ने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए. सिर्फ दो दिनों 31 दिसंबर और 1 जनवरी को जिलेभर में करीब 5 करोड़ रुपये की शराब बिक गई. आबकारी विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, 31 दिसंबर को 2 करोड़ 43 लाख रुपये और 1 जनवरी को 2 करोड़ 60 लाख रुपये की शराब की बिक्री दर्ज की गई.
आंकड़ों पर नजर डालें तो 31 दिसंबर को जहां 1 करोड़ 34 लाख रुपये की देसी शराब और 1 करोड़ 9 लाख रुपये की विदेशी शराब बिकी, वहीं 1 जनवरी को देसी शराब की बिक्री बढ़कर 1 करोड़ 45 लाख रुपये और विदेशी शराब की बिक्री 1 करोड़ 15 लाख रुपए तक पहुंच गई. नववर्ष के उत्साह, आयोजनों और छुट्टी के माहौल ने शराब की खपत को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया.
दाम घटे, खपत बढ़ी
अधिकारियों के अनुसार, शराब की बढ़ी हुई बिक्री के पीछे एक अहम कारण दामों में कटौती भी रही. शासन द्वारा देसी शराब के दाम में ₹10 प्रति बोतल की कमी की गई थी, जिसका सीधा असर बिक्री पर देखने को मिला. सस्ती शराब मिलने से उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ी और बिक्री में उछाल आया.
इसी बीच बलौदा बाजार जिले में गिधपुरी, करही बाजार, लाहौद और भाटापारा में प्रीमियम शॉप के रूप में चार नई शराब दुकानों की शुरुआत भी की गई. आबकारी विभाग के मुताबिक, इन दुकानों से प्रति दुकान करीब 15 लाख रुपए का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त हुआ है, जिससे जिले के कुल राजस्व में उल्लेखनीय वृद्धि हुई.
पुलिस सख्ती से कुछ क्षेत्रों में बिक्री प्रभावित
हालांकि, न्यू ईयर के दौरान पुलिस की सख्ती और लगातार चेकिंग का असर कुछ इलाकों में शराब बिक्री पर पड़ा. खासकर बलौदा बाजार, पलारी और सिमगा क्षेत्रों में शराब दुकानों के आसपास पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई और निगरानी के कारण दुकानों की बिक्री में अपेक्षाकृत कमी आई.अधिकारियों ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने और नशे में वाहन चलाने जैसी घटनाओं को रोकने के लिए यह सख्ती की गई थी, लेकिन दुकान के आसपास चेकिंग अभियान चलने से दुकानों में बिक्री पर प्रभाव डाला. इस बात की जानकारी राज्य स्तर के उच्च अधिकारियों तक दी जा रही है. वहीं आबकारी विभाग ने कई स्थानों पर जांच अभियान चलाया, जिससे अवैध बिक्री पर नियंत्रण रखा जा सका.