विज्ञापन

Success Story: मजदूर की बेटी कीर्ति BSF में बनी अफसर, स्‍वागत करने रेलवे स्‍टेशन पर पहुंचा पूरा गांव

Success Story Kirti Kalam BSF: मध्‍य प्रदेश के Harda जिले के बारजा गांव की मजदूर की बेटी कीर्ति कलम सीमा सुरक्षा बल में अफसर बन गई हैं. बीएसएफ में ट्रेनिंग पूरी कर खाकी वर्दी में घर लौटने पर टिमरनी रेलवे स्टेशन पर पूरे गांव ने उनका भव्य स्वागत किया. कीर्ति कलम की सक्‍सेस स्‍टोरी ग्रामीण बेटियों के लिए प्रेरणा बन गई है.

Success Story: मजदूर की बेटी कीर्ति BSF में बनी अफसर, स्‍वागत करने रेलवे स्‍टेशन पर पहुंचा पूरा गांव

Success Story Kirti Kalam BSF: सिर पर बीएसएफ की कैप, माथे पर अशोक स्तंभ, पैरों में फौजी बूट और चेहरे पर आत्मविश्वास भरी मुस्कान. यह नजारा था मध्य प्रदेश के हरदा जिले के टिमरनी रेलवे स्टेशन का, जहां मजदूर की बेटी कीर्ति कलम को अफसर की वर्दी में देखकर पूरा गांव गर्व से भर उठा. गांव वालों ने पलक-पांवड़े बिछाकर बेटी का ऐसा स्वागत किया, जो हर किसी की आंखें नम कर गया.

BSF में ट्रेनिंग पूरी करके घर आई 

कीर्ति कलम एमपी के हरदा जिले की टिमरनी तहसील के बारजा गांव की रहने वाली हैं. जब ग्रामीणों को पता चला कि BSF की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद कीर्ति पहली बार खाकी वर्दी में घर लौट रही हैं, तो गांव से बड़ी संख्या में लोग करीब 5 किलोमीटर दूर टिमरनी रेलवे स्टेशन पहुंच गए. स्टेशन पर फूल-मालाओं और जयकारों के साथ बेटी का ऐतिहासिक स्वागत किया गया.  

यह भी पढ़ें- Success Story: घर वाले कराने लगे शादी तो 102 डिग्री बुखार में परीक्षा देकर डिप्टी कलेक्टर बनी शिवानी

success story kirti kalam bsf labourer daughter barja village timarni harda mp

success story kirti kalam bsf labourer daughter barja village timarni harda mp

NDTV से खास बातचीत

NDTV से बातचीत में कीर्ति कलम ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर मिला प्यार और सम्मान देखकर उनकी आंखों से खुशी के आंसू निकल आए. उन्होंने कहा कि यह साबित करता है कि अगर हौसले मजबूत हों, तो गरीबी भी सपनों के आड़े नहीं आती. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उन्हें मेघालय में ड्यूटी मिली है, जिसके लिए वह बुधवार को रवाना हो गईं.  

यह भी पढ़ें- Success Story: गरीबी को मात देकर डिप्टी कलेक्टर बनीं मोना दांगी, ट्यूशन पढ़ाया, पार्ट टाइम जॉब भी किया

success story kirti kalam bsf labourer daughter barja village timarni harda mp

success story kirti kalam bsf labourer daughter barja village timarni harda mp

पिता की आंखों में गर्व के आंसू

कीर्ति के स्वागत का सिलसिला स्टेशन से लेकर गांव तक जारी रहा. जगह-जगह फूल बरसाए गए और लोग बेटी की सफलता को अपनी जीत बताते नजर आए. इस मौके पर पिता भंवरसिंह कलम की आंखें भी भर आईं. उन्होंने कहा कि बेटी की सफलता का जश्न पूरे गांव ने मनाया, यह उनके जीवन का सबसे बड़ा गर्व है.  

यह भी पढ़ें-  Success Story: बैतूल में कमाल का किसान ! सोने से भी डबल महंगा बीज लेकर उगा दिया 'ब्लैक टमाटर'

success story kirti kalam bsf labourer daughter barja village timarni harda mp

success story kirti kalam bsf labourer daughter barja village timarni harda mp

मध्‍य प्रदेश पुल‍िस व बीएसएफ में एक साथ चयन

भंवरसिंह कलम ने बताया कि वे भाजपा के वरिष्ठ नेता उपेंद्र गद्रे के फार्म हाउस पर मजदूरी करते हैं. खुद पढ़ाई नहीं कर सके, लेकिन बेटी की शिक्षा के रास्ते में कभी रुकावट नहीं बनने दी. कीर्ति का चयन एक साथ मध्य प्रदेश पुलिस और सीमा सुरक्षा बल में हुआ था, लेकिन उन्होंने देश की सीमाओं की रक्षा के उद्देश्य से BSF को चुना. 

success story kirti kalam bsf labourer daughter barja village timarni harda mp

success story kirti kalam bsf labourer daughter barja village timarni harda mp

ग्रामीण बेटियों के लिए बनी मिसाल

मध्‍य प्रदेश के छोटे से गांव बारजा से निकलकर देश की सीमा तक पहुंची कीर्ति कलम आज पूरे हरदा जिले की बेटियों के लिए प्रेरणा बन गई हैं. उनकी सफलता ने यह संदेश दिया है कि मेहनत, लगन और आत्मविश्वास से किसी भी हालात में ऊंची उड़ान भरी जा सकती है. 

success story kirti kalam bsf labourer daughter barja village timarni harda mp

success story kirti kalam bsf labourer daughter barja village timarni harda mp

रेलवे स्टेशन पर हुआ भव्य सम्मान

BSF ट्रेनिंग पूरी कर गांव लौटने पर कीर्ति कलम का रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया. समारोह में भाजपा मंडल अध्यक्ष अतुल बारंगे, उपेंद्र गद्रे, गौरव गद्रे सहित बड़ी संख्या में नगरवासी, ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और स्वजन मौजूद रहे. पूर्व विधायक संजय शाह ने भी बारजा पहुंचकर कीर्ति का स्वागत और सम्मान किया. सभी ने देश सेवा के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं. 

यह भी पढ़ें- MPPSC Topper अजीत कुमार मिश्रा कौन हैं? किसान का बेटा नायब तहसीलदार से डिप्टी कलेक्टर बना 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close