विज्ञापन
This Article is From May 09, 2025

छत्तीसगढ़ के इस सुदूर गांव में पहुंचेंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, दोपहर 12 बजे मडेली पंचायत में उतरेगा हेलीकॉप्टर

CM Sai in Gariaband: बिना पूर्व सूचना के गरियाबंद जिले के मडेली में सुशासन चौपाल लगाने की तैयारी शुरू हो गई है. प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. दोपहर 12 बजे सीएम साय के आने की सूचना सामने आई है.

छत्तीसगढ़ के इस सुदूर गांव में पहुंचेंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, दोपहर 12 बजे मडेली पंचायत में उतरेगा हेलीकॉप्टर
गरियाबंद के एक सुदूर गांव में पहुंचेंगे सीएम साय

Chhattisgarh Latest News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (VishnuDev Sai) आज दोपहर करीब 12 बजे गरियाबंद जिले के छुरा जनपद की ग्राम पंचायत मडेली में आकस्मिक दौरे पर पहुंचने वाले हैं. सुशासन तिहार (Sushashan Tihar) के तहत हो रही इस सीएम विजिट की खबर सामने आते ही जिला प्रशासन से लेकर पंचायत स्तर तक हलचल मच गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर के लिए गांव में अस्थायी हेलीपैड तैयार कर लिया गया है. मुख्यमंत्री सीधे वहां उतरकर सीएम चौपाल में शामिल होंगे. इस चौपाल के माध्यम से वे गांव के लोगों से सीधा संवाद करेंगे और शासन की योजनाओं की वास्तविक स्थिति जानने का प्रयास करेंगे.

अचानक केंद्र बिंदु बना मडेली

ग्राम पंचायत मडेली, जो अब तक अपेक्षाकृत शांत और प्रशासनिक नजरों से दूर था, अचानक प्रदेश की राजनीति और प्रशासनिक गतिविधियों का केंद्र बिंदु बन गया है. पंचायत भवन में रंग-रोगन से लेकर साउंड सिस्टम और जनबैठक की व्यवस्था तक, सब कुछ तेजी से किया जा रहा है. यहां सुशासन तिहार के तहत कार्यक्रम आयोजित होने की खबर सामने आई है.

ये भी पढ़ें :- Operation Sindoor: ग्वालियर का कंट्रोल कमांड सेंटर बना जिले का कंट्रोल रूम, एयरफोर्स को हॉट लाइन से जोड़ा गया

अधिकारियों से ऑन द स्पॉट सवाल-जवाब

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की कार्यशैली को देखते हुए यह उम्मीद जताई जा रही है कि वे यहां पर ही अधिकारियों से सवाल-जवाब कर सकते हैं. खासतौर पर योजनाओं की फील्ड रिपोर्ट और आमजन की शिकायतों पर वे त्वरित निर्देश दे सकते हैं. ग्रामीणों में भी उत्साह और जिज्ञासा है. पहली बार किसी मुख्यमंत्री को अपने गांव में इतने पास से देखने और बात करने का मौका मिलने जा रहा है. महिलाओं, युवाओं और किसान प्रतिनिधियों से भी बातचीत की संभावना जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें :- Indian Army: वायुसेना और नौसेना, पाकिस्तान के लिए कौन कितना सिरदर्द?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close