विज्ञापन

Indian Army: वायुसेना और नौसेना, पाकिस्तान के लिए कौन कितना सिरदर्द?

Indian Navy and Air Force: भारत और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच भारतीय नौसेना ने आईएनएस विक्रांत को तैनात कर दिया है. साथ ही, वायु सेना भी कई मोर्चों पर कमान संभाल रही है.

भारत के पास है आधुनिक वायु और नौसेना

India Pakistan Tensions: पाकिस्तान ने 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद भारत को ललकारा था. लेकिन, अब शायद उसे एहसास हो रहा है कि ये भारत वो नहीं रहा जो छोड़ देता था, बल्कि ये नया भारत घर में घुसकर फोड़ना जानता है... ऐसे में जब-जब जंग की आशंका गहराती है, तब-तब भारत और पाकिस्तान की सैन्य ताकतों की तुलना शुरू हो जाती है. लेकिन, भारत की वायु सेना (Indian Air Force) और नौसेना (Indian Navy) इतनी आधुनिक और मजबूत है कि पाकिस्तान इसके सामने कुछ मिनट के लिए नहीं टिक सकता है.

Latest and Breaking News on NDTV

पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के दूसरे दिन भारत में कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया और ड्रोन अटैक (Drone Attack) करने की कोशिश की. लेकिन, भारत की एंटी ड्रोन मिसाइल सिस्टम, एस-400 ने सभी प्रयासों को नष्ट कर दिया. इसके साथ ही, भारत ने पाकिस्तान के अब तक चार फाइटर जेट मार गिराए हैं. इसमें एक F16 फाइटर भी शामिल है.

ऑपरेशन सिंदूर के ताजा अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें

भारतीय वायुसेना एक नजर में

सबसे पहले अगर बात करें वायुसेना की, क्योंकि आसमान से आने वाला हमला सबसे तेज और सबसे घातक होता है, तो इसमें भारत बहुत आगे है. भारत के पास करीब 750 फाइटर जेट्स हैं. इनमें से सबसे दमदार Su-30MKI, दो इंजन वाला रूस के साथ बना शक्तिशाली फाइटर है. इसके बाद डसॉल्ट राफेल है, जो 4.5 जेनरेशन का अत्याधुनिक विमान है. मेटियोर मिसाइल जैसे खतरनाक हथियारों से लैस है. तेजस मार्क 1A, अपग्रेडेड मिराज 2000, और MiG-29 जैसे लड़ाकू विमान भारत की ताकत को और मज़बूत करते हैं. हवाई ईंधन भरने वाले टैंकर, AWACS सिस्टम (फाल्कन, नेत्रा) और बराक-8 वायु रक्षा प्रणाली से भारत की सुरक्षा एक कवच बन गई है.

Latest and Breaking News on NDTV

पाकिस्तान की वायुसेना

पाकिस्तान के पास करीब 450 फाइटर जेट्स हैं. इसमें सबसे ज्यादा भरोसा चीन के साथ बनाए गए JF-17 थंडर और अमेरिका से मिले पुराने F-16 पर है. कुछ J-10C जैसे आधुनिक जेट ज़रूर हैं, लेकिन उनकी संख्या सीमित है. निगरानी के लिए Saab Erieye और ZDK-03 Karakorum Eagle हैं, लेकिन भारत की तुलना में ये कहीं नहीं टिकते.

नौसेना की ताकत - भारत बनाम पाकिस्तान

भारतीय नौसेना में कुल 1,42,000 नौसैनिक हैं. साथ ही, 293 युद्धपोत हैं, जिनमें से दो विमानवाहक पोत हैं. 13 डिस्ट्रॉयर, 14 फ्रिगेट्स, 18 सबमरीन, और 18 कॉर्वेट्स हैं. लॉजिस्टिक्स में भारत के पास 311 एयरपोर्ट्स, 56 बंदरगाह, और मजबूत सड़क व रेल नेटवर्क है.

Latest and Breaking News on NDTV

ये भी पढ़ें :- Operation Sindoor Day 3: जम्मू में धमाकों की गूंज से दहशत, शहर हुआ ब्लैक आउट

दूसरी तरफ, पाकिस्तानी नौसेना में कुल 121 युद्धपोत हैं. इसमें 9 फ्रिगेट्स, 8 सबमरीन, 9 कॉर्वेट्स और कुछ 69 पेट्रोल वेसेल्स शामिल हैं. लॉजिस्टिक सपोर्ट में पाक के पास 116 एयरपोर्ट, सिर्फ 3 बंदरगाह, और सीमित परिवहन नेटवर्क है.

जब बात देश की रक्षा की हो, तो भारत न केवल तैयार है, बल्कि जवाब देने में एक पल भी नहीं लगाता. भारत शांतिप्रिय है, लेकिन कमज़ोर नहीं.  पाकिस्तान को अब समझ में आ गया है कि भारत को छेड़ना उसकी सबसे बड़ी भूल थी.

ये भी पढ़ें :- Operation Sindoor Day 3: यूपी में भी रेड अलर्ट, सेंट्रल एयर कमांड रेडी मोड में, सीमा पर तनाव के बीच वाराणसी में बढ़ाई गई सुरक्षा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close