विज्ञापन

छत्तीसगढ़ की महिला मलखंब टीम ने कमाल कर दिया ! नेशनल में जीते 16 मेडल

Bilaspur : गौरतलब है कि टीम कोच मनोज प्रसाद और प्रेमचंद शुक्ला ने खिलाड़ियों को अच्छी ट्रेनिंग दी. शांति साहू टीम की प्रबंधक थीं. उनके मार्गदर्शन में टीम ने यह शानदार जीत हासिल की.

छत्तीसगढ़ की महिला मलखंब टीम ने कमाल कर दिया ! नेशनल में जीते 16 मेडल
छत्तीसगढ़ की महिला मलखंब टीम ने कमाल कर दिया ! नेशनल में जीते 16 मेडल

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ की महिला मलखंब टीम ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में शानदार प्रदर्शन किया. टीम ने 80.05 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया. इससे कांस्य पदक मिला. यह मुकाबला 11 से 13 फरवरी तक उत्तराखंड के खटीमा शहर में हुआ. बता दें कि छत्तीसगढ़ की टीम ने शुरुआत से ही बेहतरीन खेल दिखाया. टीम में संताय पोटाई, मोनिका पोटाई, दुर्गेश्वरी कुमेटी, अनिता गोटा, सरिता पोयम और शिक्षा दिनकर थीं. इन सभी खिलाड़ियों ने पूरे दमखम से मुकाबला खेला.

छत्तीसगढ़ ने अब तक 16 पदक जीते

छत्तीसगढ़ की टीम अब तक 5 स्वर्ण, 2 रजत और 9 कांस्य पदक जीत चुकी है. ये राज्य के लिए गर्व की बात है. इस जीत से छत्तीसगढ़ के युवा में मलखंब खेल को लेकर नई उम्मीदें जागी हैं. राज्य के लोग इस सफलता से बहुत खुश हैं. टीम आगे भी अच्छा प्रदर्शन करे.... इसके लिए भी मेहनत कर रही है. तैयारी कर रही है.

ये भी पढ़ें : 

• पिता ने सपना देखा और बेटी ने भर दी ऊंची उड़ान, बस्तर की पहली पायलट की कहानी

• Jabalpur : 200 घंटे की सफल उड़ान और बनीं महाकौशल की पहली महिला पायलट

गौरतलब है कि टीम कोच मनोज प्रसाद और प्रेमचंद शुक्ला ने खिलाड़ियों को अच्छी ट्रेनिंग दी. शांति साहू टीम की प्रबंधक थीं. उनके मार्गदर्शन में टीम ने यह शानदार जीत हासिल की. छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के अध्यक्ष और राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने टीम को जीत की बधाई दी. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की बेटियों ने पूरे देश में राज्य का नाम ऊंचा किया है.

• Indian Army : किसान परिवार की बेटी वीणा ने बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान, जानिए स्टोरी

 छत्तीसगढ़ की दिव्या को राष्ट्रपति से मिलेगा सम्मान, किस्मत बदलकर खुद बनाई तकदीर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close