Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर की बेटी इशिता भार्गव महाकौशल क्षेत्र की पहली महिला पायलट बनी है. इशिता ने अपनी कड़ी मेहनत और परिवार के सहयोग से इस मुकाम को हासिल किया है. वह छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ की राजकुमारी स्मृति देवी की पुत्री हैं और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी,अमेठी से प्रशिक्षण लेकर पायलट बनने के सपने को साकार किया है.
3 साल की कड़ी मेहनत
इशिता का चयन साल 2021 में अकादमी में हुआ था, जहां उन्होंने तीन सालों तक विमान उड़ाने का गहन प्रशिक्षण लिया. कुल 200 घंटे के उड़ान के अनुभव के बाद उन्होंने पायलट बनने का सपना पूरा किया. उनकी यह उपलब्धि जबलपुर और पूरे महाकौशल क्षेत्र के लिए गौरव का विषय बन गई है.
ये भी पढ़ें Makar Sankranti 2025: कब है मकर संक्रांति ? आइए जानते हैं सही डेट, स्नान-दान का मुहूर्त और महत्व भी
शहर में खुशी का माहौल
इशिता भार्गव ने जबलपुर के युवाओं के लिए एक नई मिसाल कायम की है. उनकी यह उपलब्धि यह साबित करती है कि अगर सही मार्गदर्शन और मेहनत हो, तो कोई भी सपना असंभव नहीं है. इशिता की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर उनके परिवार, रिश्तेदारों और शहरवासियों में उत्साह का माहौल है. संस्कारधानी की इस बेटी ने न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है.
ये भी पढ़ें खेल महोत्सव में दर्शकों ने जमकर फेंकी कुर्सियां, खिलाड़ियों के बीच चले लात-घूंसे, रेफरी को थप्पड़ पर थप्पड़