![छत्तीसगढ़ वक्फ की 5000 करोड़ की प्रॉपर्टी की जानकारी होगी सार्वजनिक, डिजिटाइजेशन के लिए मुतवल्लियों से मांगी गई जानकारी छत्तीसगढ़ वक्फ की 5000 करोड़ की प्रॉपर्टी की जानकारी होगी सार्वजनिक, डिजिटाइजेशन के लिए मुतवल्लियों से मांगी गई जानकारी](https://c.ndtvimg.com/2025-02/3htdd18o_chhattisgarh-waqf-properties_625x300_07_February_25.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Chhattisgarh Waqf Properties: छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड की संपत्तियों की जानकारी जल्द ही सार्वजनिक की जाएगी. इसके लिए आईआईटी दिल्ली के सेंट्रल पोर्टल पर संपत्तियों की जानकारी डिजिटाइज़ की जाएगी.
इस संबंध में, छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने समस्त जिला मुतवल्लियों को पत्र भेजा है, जिसमें वक्फ संपत्तियों की विस्तृत जानकारी मांगी गई है. यह पत्र संयुक्त संसदीय समिति वर्क लोकसभा सचिवालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार और भारत सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा मांगी गई जानकारी के अनुसार भेजा गया है.
करीब 5000 करोड़ की है वक्फ प्रॉपर्टी
एक आकलन के अनुसार, छत्तीसगढ़ में लगभग 5000 करोड़ रुपये की संपत्तियां वक्फ बोर्ड के अधीन हैं. इन संपत्तियों में मस्जिदें, कब्रिस्तान, मदरसे, और अन्य धार्मिक स्थल शामिल हैं.
आईआईटी दिल्ली के सेंट्रल पोर्टल का किया जाएगा इस्तेमाल
वक्फ बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि संपत्तियों की जानकारी डिजिटाइज़ करने के लिए आईआईटी दिल्ली के सेंट्रल पोर्टल का उपयोग किया जाएगा. इससे संपत्तियों की जानकारी आसानी से उपलब्ध हो सकेगी और उनका प्रबंधन भी सुधरेगा.
इस प्रक्रिया के तहत, वक्फ बोर्ड के अधिकारी संपत्तियों की विस्तृत जानकारी एकत्र करेंगे, जिसमें संपत्ति का नाम, पता, क्षेत्रफल, मूल्य, और अन्य विवरण शामिल होंगे. यह जानकारी आईआईटी दिल्ली के सेंट्रल पोर्टल पर अपलोड की जाएगी, जहां से यह सार्वजनिक रूप से उपलब्ध होगी.
ये भी पढ़ें-Vardi Ka Raub: रिटायरमेंट जुलूस से साहब की टूट गई नींद, माफी मांगता रहा कर्मचारी, नहीं कम हुई हेकड़ी