
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले (Kanker District) में सुरक्षाबलों ने बारूदी सुरंग विस्फोट की घटना में शामिल चार नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना में सुरक्षा बल के एक जवान की मृत्यु हो गई थी. जिसके बाद नक्सलियों के खिलाफ अभियान में काफी तेजी आई है.
सुरक्षा बलों ने चार नक्सलियों को किया गिरफ्तार
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने शनिवार को चार नक्सलियों मुकुंद नरवास (45), जग्गू राम आंचला (45), अर्जुन पोटाई (26) और दशरथ दुग्गा (35) को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि इस महीने की 14 तारीख को परतापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सड़कटोला गांव के करीब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया था. इस घटना में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के हेड कांस्टेबल अखिलेश कुमार राय की मृत्यु हो गई थी.
घटना के बाद पुलिस दल मामले की जांच में लग गया था
अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद पुलिस दल ने मामले की जांच शुरू की थी. जांच के दौरान सुरक्षाबलों ने आज चार नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है. छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का कहर जारी ही रहता है, यहां के विधानसभा चुुनावों में भी उन्होंने कुछ घटनाओं को अंजाम दिया था.